दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पॉजिटिव केसेज के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी  देते हुए कहा है कि संभव है कि कोरोना वायरस कभी खत्म नहीं होगा। यह हमारे आसपास बना रहेगा और लोगों को इससे साथ जीना सीख लेना चाहिए।

WHO के शीर्ष अधिकारी डॉ माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हो सकता है यह वायरस कभी दूर ना जाए। वैक्सीन के बगैर पर्याप्त मात्रा में लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में कई साल का वक्त भी लग सकता है। संभव है कि ये वायरस हमारे बीच एक स्थानीय वायरस बन कर रह जाए। ठीक वैसे ही जैसे एचआईवी जैसे अन्य रोग, जो कभी खत्म नहीं हो सके, लेकिन इनका अब प्रभावी उपचार उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को इसके साथ जीना सीख लेना चाहिए…’।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 78 हजार पार कर गई है। बृहस्पतिवार (14 मई) की शाम तक कुल केसेज की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई। इसमें से 49,219 एक्टिव केस हैं। जबकि 26,235 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। दूसरी तरफ, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2549 हो गई है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 25,000 से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 975 हो गया है।

महाराष्ट्र के कुल केसेज में अकेले मुंबई में ही 15,747 मामले हैं। यहां 596 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन के साथ-साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जा रही है। हालांकि राज्य में केसेज की संख्या रुकती नहीं दिख रही है।