कोरोनावायरस देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। इस वायरस के बदलते स्वरूप ने देश और दुनियां को परेशानी में डाल रखा है। कुछ महीनों की राहत के बाद, दुनिया भर में COVID-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ओमीक्रोन वायरस के नए वैरिएंट Omicron BA.2 ने चीन में तबाही मचा रहा है। यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में लगातार बढ़ोतरी इस वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।

हालात को देखते हुए विशेषज्ञों ने भारत में कोरोनावायरस की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी करना शुरू कर दी है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

Omicron BA.2 वैरिएंट क्या है? कोरोना का BA.2 वैरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा सब-वेरिएंट है जिसे स्टेल्थ वेरिएंट भी कहा जाता है। ये वैरिएंट कई देश में कहर ढहा रहा है। कोरोना का ये वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में उत्पन्न हुआ और भारत में तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार था। ओमिक्रॉन के इस सब वैरिएंट का पता लगाना मुश्किल है। कोरोना के BA.2 सब-वेरिएंट के स्‍पाइक प्रोटीन में कई प्रमुख म्‍यूटेशंस नहीं हैं जिसके चलते RTPCR टेस्ट के जरिए भी इस वायरस का पता लगाना मुश्किल होता है।

WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट के बारे में कोई भी राय कायम करना जल्दबाजी होगा। यह वैरिएंट अपने पैरेंट्स स्‍ट्रेन BA.1 से ज्‍यादा गंभीर लक्षण नहीं देता। चिंता की बात ये है कि कोरोना का BA.1 और BA.2 मिक्‍स होकर नए सब-वेरिएंट में तब्‍दील हो सकता हैं जिसके इजरायल दो मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट से काफी अलग है। समय रहते BA.2 वैरिएंट के लक्षणों को पहचानना जरूरी है ताकि इस बीमारी से बचाव किया जा सके।

Omicron BA.2 वैरिएंट के लक्षण: कोरोनवायरस के इस नए वैरिएंट के लक्षणों की बात करें तो इसके दो लक्षण ओमिक्रॉन के पहले वैरिएंट जैसे हैं जिसमें मुख्य रूप से चक्कर आना और थकान शामिल हैं। किसी भी इनसान के इस वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन दिनों के अंदर ये लक्षण दिखने लगते हैं, जो लम्बे समय तक रह सकते हैं।

यूके स्थित एक टैब्लॉइड के अनुसार, स्टेल्थ ओमिक्रॉन नाक के बजाय आंत को प्रभावित करता है जिससे पाचन तंत्र से संबंधित कई समस्याएं होती हैं इससे निगेटिव टेस्ट हो सकता है, क्योंकि नाक या मुंह से टेस्ट करके वायरस का पता नहीं लगाया जा सकता है। वैरिएंट के अन्य लक्षणों की बात करें तो इसकी वजह से मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द और सूजन जैसी पाचन समस्याएं हो सकती हैं।

Omicron के सब वैरिएंट के अन्य लक्षण: बुखार, खांसना, गले में खराश होना, सिर में घाव, मांसपेशियों की थकान, दिल की धड़कन तेज होना, इस नए सब-वेरिएंट के मामलों में गंध या स्वाद की कमी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखे जाने की संभावना कम है।