चीन के बाद अब कोरोना वायरस दुनिया के दूसरे देशों से तेजी से पांव पसार रहा है। खासकर मिडिल ईस्ट के देशों में इस वायरस से पीड़ित कई मरीज सामने आए हैं। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस को लेकर बड़ा बयान दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह वायरस महामारी का रूप ले सकता है। इसके लिए तैयार रहें। ‘आज तक’ कि एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन और वुहान के बाद अब इस वायरस का नया केन्द्र ईरान बन रहा है। चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इसी देश में हुई हैं।
डब्ल्यूएचओ ने और क्या-क्या कहा? डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इसको लेकर चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गैब्रायसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें मरीज कभी भी चीन नहीं गया है, और न तो वह किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ रहा है, लेकिन फिर भी उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस वजह से इसके प्रकोप के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह महामारी का रूप ले सकता है और सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
बीमार और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा: बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से बीमार और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है। एक हालिया शोध से यह भी पता चला है कि इस वायरस से डॉक्टर और मेडिकल टीम के लोगों को भी बहुत खतरा है, क्योंकि वे वायरस से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आते रहते हैं।
अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि: पूरी दुनिया में अब तक 80,128 लोग कोरोना वायरस के कारण संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 77,658 लोग अकेले चीन के रहने वाले हैं। चीन के बाद अब ईरान में 47 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के अलावा मिडिल ईस्ट के दूसरे देशों में भी यह वायरस अपना पैर पसार रहा है। इसके अलावा इटली समेत यूरोप के दूसरे देशों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।