Coronavirus (COVID-19): भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एहतियातन देशभर में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। साथ ही साफ-सफाई का खास ख्याल रखने को कहा जा रहा है। विशेषज्ञों ने नियमित अंतराल पर साबुन या हैंड वॉश से हाथ धोने की सलाह दी है। साथ ही अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने को भी कहा है।
विशेषज्ञों की इस सलाह के बाद हैंड सैनिटाइजर की मांग इतनी तेजी से बढ़ी कि तमाम मेडिकल स्टोर्स से यह गायब हो गया। तमाम शहरों से सैनिटाइजर को 4-5 गुना महंगे दाम पर बेचने की भी खबर आई। कई जगह नकली सैनिटाइजर भी पकड़े गए। इसके बाद सरकार को दखल देना पड़ा और सैनिटाइजर के रेट पर कैपिंग कर दी गई।
कैसे काम करता है सैनिटाइजर? विशेषज्ञों के मुताबिक सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल वायरस को ठीक उसी तरीके से खत्म करता है, जिस तरीके से सामान्य साबुन काम करता है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट में एम्स की माइक्रोबायोलॉजी की पूर्व प्रोफेसर डॉ. शोभा बरूर कहती हैं कि वायरस की बाहरी परत चिपचिपी होती है, जिसे लिपिड भी कहते हैं। साबुन में जो डिटर्जेंट मौजूद होता है, वह इस चिपचिपी परत को नष्ट कर देता है। ठीक इसी तरीके से अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर भी काम करता है।
एक्सपर्ट्स इस पर और प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि वायरस तीन चीजों से मिलकर बना होता है- न्यूक्लिक एसिड जीनोम, प्रोटीन और लिपिड की एक बाहरी चिपचिपी परत। बाहरी परत ही वायरस को आपस में जोड़कर रखने का काम करता है। साबुन या हैंड वॉश में फैटी एसिड जैसे पदार्थ होते हैं, जिन्हें एम्फिफाइल्स कहा जाता है। ये एम्फिफाइल्स वायरस की बाहरी परत (लिपिड) को निष्क्रिय कर देते हैं। इसीलिये विशेषज्ञ कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने की सलाह देते हैं।
सैनिटाइजर से बेहतर है साबुन: एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि वायरस को खत्म करने में साबुन, सैनिटाइजर से बेहतर है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक लिक्विड सैनिटाइजर वायरस से लड़ने में साबुन जितना बेहतर नहीं है। कई बार अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर वायरस या बैक्टीरिया को खत्म करने से पहले ही जल्दी हवा में उड़ जाते हैं। इसीलिये साबुन वायरस को नष्ट करने के लिए सैनिटाइजर से अच्छा विकल्प है। ऐसे में हाथ धोने के लिए साबुन या हैंड वॉश के इस्तेमाल को तरजीह दें।