बरसात का मौसम आंखों की परेशानी को बढ़ा देता है। इस मौसम में आंखों से जुड़ी परेशानियों जैसे कंजंक्टिवाइटिस और आंखों से जुड़े कई तरह के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। इस मौसम में उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है जो आंखों पर कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं। बरसात में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और आंखों में एलर्जी का खतरा बढ़ने लगता है। आंखों में एलर्जी होने से आंखों में जलन,संक्रमण और आंखों में चुभन महसूस होती है।
बरसात का मौसम उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है जो आंखों पर कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं। लेंस को इस्तेमाल करने से आंखों में असुविधा हो सकती है, आंखों से पानी आ सकता है और आंखों की एलर्जी बढ़ सकती है। अगर इस मौसम में लेंस का इस्तेमाल करते समय सावधानी नहीं बरती जाए तो परेशानी बढ़ भी सकती है।
हाल ही में टीवी अदाकारा जैस्मिन भसीन ने कॉन्टेक्ट लेंस इस्तेमाल किए थे जिसकी वजह से वो कॉर्निया डैमेज का शिकार हो गई थी। भसीन की आंखों में इंफेक्शन हो गया था और उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। कुछ दिनों तक इलाज कराने के बाद उनकी आंखें ठीक हुईं।
शार्प साइट आई हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. चिराग गुप्ता ने बताया कि मानसून के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वाले लोग कुछ सावधानियों को बरतें तो आंखों से जु़ड़ी परेशानियों से बच सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बरसात में आंखों पर कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरत सकते हैं।
बरसात में सुरक्षित तरीके से लेंस का इस्तेमाल किस तरह करें
डिस्पोजेबल लेंस का करें इस्तेमाल
डॉ. गुप्ता ने बताया कि अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ साधारण सावधानियां बरतकर आप मानसून के दौरान आंखों में होने वाली जलन और संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं। अगर आप लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आप डेली डिस्पोजेबल लेंस का इस्तेमाल करें। डिस्पोजेबल लेंस का इस्तेमाल करके आप बरसात में आंखों में होने वाली एलर्जी,इंफेक्शन और जलन से बच सकते हैं।
सफाई का रखें ध्यान
अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का दोबारा इस्तेमाल करते हैं तो आप सफाई का खास ध्यान रखें। एक बार लेंस को इस्तेमाल करने के बाद दूसरी बार उसको अच्छे से सफाई करने के बाद ही उसे इस्तेमाल करें।
आंखों की करें सफाई
अगर आप बारिश के संपर्क में आ जाते हैं तो तुरंत आप आंखों को साफ पानी से वॉश करें। अगर आपके लेंस बारिश के पानी के संपर्क में आ जाते हैं, तो उन्हें तुरंत आंखों से हटाएं और साफ करें। आंखों के लेंस को आप स्टेराइल सेलाइन घोल से वॉश करें।
आंखों की हिफाजत करें
आंखों के कॉन्टेक्ट लेंस इस्तेमाल करते हैं तो आप आंखों की हिफाजत करें। आंखों पर चश्मे का इस्तेमाल करें।
आंखों की रेगुलर जांच करें
आंखों को परेशानी से बचाने के लिए आंखों की रेगुलर जांच करें। आंखों में होने वाली जलन और संक्रमण से बचने के लिए आप रेगुलर नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराएं।