कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। भारती ने खुद अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है। अपने लेटेस्ट व्लॉग में कॉमेडियन ने बताया है कि वे तीन दिन से दर्द से तड़प रही थीं, जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया तब आखिरकार उन्हें अस्पताल का रुख करना पड़ा। व्लॉग में कॉमेडियन ने बताया कि उन्हें गॉल ब्लैडर में पथरी है और वो किसी वेन में फंसी है। इसके चलते ही उन्हें इतनी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हेल्थ कंडीशन के बारे में, साथ ही जानेंगे कि पित्त की थैली में पथरी होने पर सबसे पहला लक्षण क्या नजर आता है-
कैसे होती है पित्त की थैली में पथरी?
इससे पहले बता दें कि पित्त की थैली हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। ये नाशपाती के आकार की होती है और पेट के ऊपरी हिस्से में दाहिने तरफ स्थित होती है। पित्त की थैली का काम पित्त रस को जमा करना है। वहीं, पित्त रस एक पाचक द्रव है, जो आपके लिवर में बनता है।
अब, बात पित्त की थैली में पथरी की करें, तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे- गतल खानपान, शुगर का अत्याधिक सेवन, सब्जियां कम खाना, मोटापा, लंबे समय तक भूखा रहना, शारीरिक गतिविधि में कमी, आदि।
पित्त की थैली में पथरी होने पर सबसे पहला लक्षण क्या नजर आता है?
दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आमतौर पर पित्ताशय या पित्त की थैली में पथरी होने पर कोई संकेत नजर नहीं आता है। हालांकि, जब ये पथरी किसी नली में जमा होने लगती हैं और रुकावट का कारण बनती हैं, तब पीड़ित को कुछ तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
इस स्थिति में शुरुआत में पीड़ित को पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अचानक तेज दर्द का एहसास होने लगता है, इससे अलग कुछ भी खाने या पीने के तुरंत बाद उल्ती-मतली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कई बार दवाओं के बाद भी उल्टी की स्थिति बनी रहती है, खट्टी डकार की स्थिति परेशान कर देती है, शरीर का वजन अचानक बढ़ने लगता है, पेट में भारीपन महसूस होता है और खाना पचने में भी बेहद दिक्कत होने लगती है।
बता दें कि पित्त की थैली में पथरी होने पर आमतौर पर पित्ताशय हटाने की सर्जरी की आवश्यकता होती है। हालांकि, शुरुआती लक्षणों को पहचानकर समय रहते सही इलाज के साथ सर्जरी की स्थिति को टाला भी जा सकता है। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह के लक्षण नजर आएं, तो अधिक समय गवाए एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।