दिल्ली के CM Arvind Kejriwal पीछले महीने 21 मार्च से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में थे। अरविंद को 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ED की हिरासत में अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर 46 mg/dl तक पहुंच गया था। ब्लड शुगर का इस स्तर तक कम होना दिल के रोगों का कारण बन सकता है। डायबिटीज मरिज़ों की ब्लड शुगर अगर लगातार कम या ज्यादा होती रहे तो बॉडी के और भी कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं।
डायबिटीज का कम होना हाइपोग्लाइसीमिया कहलाता है जो अक्सर डायबिटीज कंट्रोल करने वाली दवाओं से होता है। डायबिटीज मरीजों में ये स्थिति हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ा सकती है।
सहयाद्रि हॉस्पिटल में इंटरवेंशनल और सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिजीत पलशीकर ने बताया कि डायबिटीज मरीजों को हार्ट की परेशानी होने की संभावना अधिक रहती है। दिल की बीमारी का सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर डायबिटीज है। जिन लोगों को डायबिटीज रहती है उन्हें दिल के रोगों का खतरा अधिक रहता है। डायबिटीज मरीज दिल को हेल्दी रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। डायबिटीज मरीज कुछ बातों का ध्यान रखें तो आसानी से दिल के रोगों का खतरा टाल सकते हैं।
तिहाड़ जेल में CM KEJRIWAL की SUGAR गिरने पर कोर्ट ने दिए ये दिशा निर्देश,आखिर अचानक शुगर गिरे तो कैसे उसे किया जाए कंट्रोल, एक्सपर्ट से जानते हैं HYPOGLYCEMIA को कंट्रोल करने के टिप्स
डायबिटीज और दिल की बीमारी का कनेक्शन
- 1. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिनके मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डायबिटीज को अगर कंट्रोल में नहीं रखा जाये तो बॉडी में कई बीमारियो का ख़तरा बढ़ने लगता है जिसमें से एक है हार्ट अटैक। डायबिटीज को कंट्रोल करके दिल के रोगों से बचा जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक डायबिटीज मरीज HbA1c टेस्ट कराएं और ये 7 के नीचे रहना चाहिए। इससे हार्ट में ब्लॉकेज होने का खतरा नहीं रहता। HbA1c टेस्ट पिछले तीन महीनों के ब्लड शुगर के स्तर की रिपोर्ट देता है। डायबिटीज कंट्रोल करना है तो HbA1c को 7 से नीचे रखना जरूरी है। डायबिटीज कंट्रोल रहती है तो दिल की सेहत दुरुस्त रहती है।
2. डायबिटीज है तो कोलेस्ट्रॉल को नहीं करें इग्नोर। डायबिटीज मरीज साल में एक बार कोलेस्ट्रॉल का टेस्ट जरूर कराएं। जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल का स्तर हाई रहता है उन्हें दिल के रोगों का खतरा अधिक रहता है।
3. डायबिटीज मरीज अपने मोटापा को कंट्रोल करें। मोटापा सारी बीमारियों की जड़ है। अगर आपको ब्लड शुगर है तो आप बॉडी को एक्टिव रखें,वर्कआउट करें और डाइट पर कंट्रोल करें। डायबिटीज मरीज मोटापा कंट्रोल करके दिल के रोगों से बचाव कर सकते हैं।
4. डायबिटीज मरीज अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखें। डायबिटीज मरीज तली हुई और चिकनी चीजों का सेवन कम करें,इन फूड्स का सेवन दिल की सेहत को बिगाड़ सकता है। नॉनवेज में तेल की तरी का सेवन कम करें। कम कैलोरी का सेवन ना सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल करेगा बल्कि दिल के रोगों से भी बचाव करता है।