हमारे देश में सेहत में गड़बड़ी होने या किसी तरह की परेशानी होने पर लोग शुरुआत में डॉक्टर के पास न जाकर घर पर ही समस्या का इलाज करने में जुट जाते हैं। मामूली सर्दी जुकाम से लेकर बुखार या अन्य समस्याओं को ठीक करने के लिए लोग पहले तमाम तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। इनमें से कुछ कई बार काम कर जाते हैं, तो कई समस्या को ओर अधिक बढ़ा देते हैं।
ऐसा ही एक नुस्खा है कान में लहसुन का तेल डालना। आपने भी अक्सर दादी नानी को कहते हुए सुना होगा कि लहसुन का तेल डालने से कान के दर्द और इंफेक्शन को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए लोग किसी भी तेल में लहसुन को फ्राई करते हैं और फिर इसे कान में डालते हैं। अब, सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ये दावा सच है या क्या वाकई लहसुन का तेल कान के इंफेक्शन को ठीक कर सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से समझते हैं इस बारे में विस्तार से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई एक खास बातचीत के दौरान अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में कंसल्टेंट ईएनटी डॉ. अपर्णा महाजन ने बताया, कान के संक्रमण (Ear Infections) को मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में बाटा गया है। पहला बाहरी कान संक्रमण (external ear Infection), दूसरा मध्य कान संक्रमण (middle ear Infection) और तीसरा आंतरिक कान (inner ear infection) का संक्रमण।
क्या होता है एक्सटर्नल इयर इंफेक्शन?
एक्सटर्नल इंफेक्शन में बैक्टीरिया के चलते कान में साधारण फोड़े या फुंसी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में एंटीबायोटिक दवाओं से आसानी से इलाज किया जा सकता है।
क्या होता है मिडिल इयर इंफेक्शन?
मिडिल इयर में इंफेक्शन होने से व्यक्ति को कान में तेज दर्द, स्राव और यहां तक कि कुछ समय के लिए सुनने की हानि हो सकती है। इस तरह का इंफेक्शन सर्दी या फ्लू से शुरू हो सकता है।
क्या होता है इनर इयर इंफेक्शन?
इनर इयर इंफेक्शन को डॉ. महाजन दुर्लभ बताती हैं। ऐसे में इस स्थिति में तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह लेना बेहद जरूरी हो जाता है। डॉ. के अनुसार, इनर इयर इंफेक्शन होने पर चक्कर आना, वर्टिगो और सुनने की हानि जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
क्या कान में लहसुन का तेल डालना सही है?
इस सवाल को लेकर डॉ. बताती हैं, ‘तेल में लहसुन को भूनकर इसे कान में डालना एक लोकप्रिय घरेलू नुस्खा है। हालांकि, ईएनटी विशेषज्ञ इन उपचारों की सिफारिश नहीं करते हैं। यहां तक की ये नुस्खे परेशानी को ओर अधिक बढ़ा सकते हैं। कान में किसी भी तरह का इंफेक्शन होने पर लहसुन का तेल असर नहीं दिखा सकता है। उल्टा ये परेशानी को बढ़ाने या कान के पर्दे को नुकसान पहुंचाने में योगदान कर सकता है। ऐसे में इस तरह के नुस्खे को आजमाने से बचें। इससे अलग किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत एक्सपर्ट्स से सलाह लें।’
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।