Coronavirus Rumours: कोरोना वायरस के मरीजों में दिनों-दिन इजाफा होते जा रहा है। देश भर में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7o हजार से भी ज्यादा बढ़ गई है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस वायरस  का इलाज ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं पर अब तक कोई पुख्ता इलाज सामने नहीं आया है। अलग-अलग देशों में तकरीबन 40 लाख से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुकी इस वायरस से जुड़ी कई अफवाहें भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हैं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार लोगों को इन अफवाहों के प्रति आगाह कर रहा है। इस बीच अफवाह आई थी कि मिर्ची के सेवन से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है जिसे  WHO ने नकार दिया।

मिर्ची और कोरोना वायरस: भारत में कई लोग मिर्च खाना पसंद करते हैं, इसे खाने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैलाई गई है कि मिर्च के सेवन से कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिलेगी। हालांकि, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। मिर्ची के सेवन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की है जिसमें लिखा है कि भले ही मिर्ची आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है लेकिन ये कोरोना वायरस से लड़ने में प्रभावी नहीं है। अगर आप खुद को इस घातक वायरस से बचाना चाहते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और बार-बार हाथों को धोएं।

कोरोना वायरस और लहसुन: मिर्ची के अलावा और भी कई खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने की जानकारी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसी में से एक है लहसुन खाना, हम सभी किचन में यूज होने वाले इस आइटम के गुणों से वाकिफ हैं। लहसुन खाना कई बीमारियों में कारगर साबित होता है। लेकिन, कोरोना वायरस से लड़ने में लहसुन असरदायक है इस बात का प्रमाण अब तक नहीं मिला है।

इन अफवाहों से भी भरा है सोशल मीडिया: कोरोना वायरस से लड़ने में माउथवाश मददगार है, ये भी खबर आ रही थी। हालांकि, डब्ल्यूएचओ के अनुसार इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। इसके अलावा, ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है कि 30 सेकेंड्स तक हैंड ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा के नीचे हाथ रख लेने से वायरस छूमंतर हो जाएंगे। वहीं, कई लोग इस वायरस से बचने के लिए अल्कोहल और क्लोरीन का छिड़काव भी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने से वायरस तो नहीं ही मरते हैं बल्कि आपके कपड़ों और शरीर के लिए भी हानिकारक हो सकता है।