Brain Swelling: आजकल के समय में किसी को नहीं पता कि कब किसे और क्या बीमारी हो जाए। हेल्दी और फिट बने रहने के लिए सिर्फ और सिर्फ अपना ख्याल रखना ही नहीं, बल्कि खानपान के साथ-साथ लाइफस्टाइल का ख्याल रखना भी बहुत ही जरूरी है। क्योंकि शरीर का हर हिस्सा और अंग बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक है। ऐसे ही दिमाग हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील और जटिल हिस्सा है, जिसकी हेल्थ अच्छी और बेहतर बनी रहना जरूरी है, लेकिन कई बार किसी अंदरूनी संक्रमण, चोट या बीमारी के कारण ब्रेन स्वेलिंग हो सकती है यानी दिमाग की नसों में सूजन आ जाती है। यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है और अगर समय रहते पहचान न हो, तो जीवन के लिए भी खतरा बन सकती है।

गुरुग्राम स्थित पारस हॉस्पिटल के न्यूरो इंटरवेंशनल डिपार्टमेंट के ग्रुप डायरेक्टर और एचओडी डॉ. विपुल गुप्ता ने बताया कि शरीर की नसों में सूजन आना बेहद खतरनाक हो सकता है। दिमाग की नसों में सूजन आने से मरीजों की जान भी जा सकती है। मेडिकल भाषा में इस सूजन को सेरेब्रल एडिमा कहते हैं। दिमाग की नसों में सूजन होने पर 5 संकेत दिखाई देते हैं। ऐसे में इसके लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है।

तेज सिरदर्द या लगातार दर्द

अगर बिना किसी कारण के सिरदर्द लगातार बना रहता है या फिर दर्द समय के साथ तेज होता जाए, तो यह ब्रेन स्वेलिंग का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसके अलावा सिरदर्द के साथ उल्टी, चक्कर या कमजोरी महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

धुंधलापन दिखाई देना

दिमाग में सूजन का असर आंखों पर भी पड़ता है। इससे आंखों की नसों और ऑप्टिक नर्व्स प्रभावित होते हैं। इससे धुंधला दिखना, दोहरा दिखना या अचानक आंखों के आगे अंधेरा छा जाना जैसी समस्याएं होती हैं।

मांसपेशियों में कमजोरी

शरीर के किसी हिस्से हाथ, पैर या चेहरे में कमजोरी या सुन्नपन महसूस हो या अचानक चलने में असंतुलन होने लगे तो यह दिमाग की नसों में सूजन का संकेत हो सकता है। अगर यह एक ही साइड में महसूस हो रहा हो, तो यह न्यूरोलॉजिकल डिसफंक्शन का लक्षण है।

याददाश्त कमजोर

दिमाग की नसों में सूजन होने से मस्तिष्क की सामान्य क्रियाएं प्रभावित होती हैं, जिससे भूलने की आदत, कंफ्यूजन या बेहोशी जैसी स्थिति भी हो सकती है।

गर्दन में अकड़न

गर्दन में अकड़न या दर्द होना मस्तिष्क की नसों में सूजन की ओर भी इशारा करता है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

बार-बार बीपी बढ़ना

अगर आपका ब्लड प्रेशर बिना किसी समस्या के बार-बार बढ़ रहा है, तो यह मस्तिष्क की नसों में सूजन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत है। इन सभी संकेतों को देखते हुए, हमें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

वहीं, NCBI में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, लिवर को हेल्दी रखने के लिए विटामिन ए और विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा शरीर में जरूर होनी चाहिए।