पीलिया एक ऐसी बीमारी है जो गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशान करती है। दूषित खाने और पानी का सेवन करने से पीलिया की बीमारी हो सकती है। इस बीमारी में बॉडी में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण स्किन,नाखून और आंखों का सफेद रंग पीला दिखने लगता है। पीलिया लीवर की बीमारी है जिसमें लीवर कमजोर होकर ठीक से काम करना बंद कर देता है। इस बीमारी की वजह से मरीज की भूख कम होती रहती है। इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाए तो इसका असर मस्तिष्क पर भी पड़ने लगता है।
पीलिया के लक्षणों की बात करें तो इस बीमारी की वजह से शरीर में पीलापन दिखने लगता है। चेहरे से लेकर छाती,पेट,हाथ और पैरों पर भी पीलापन नजर आने लगता है। पीलिया होने पर वजन घटना,गाढ़ा पीला पेशाब होना,लगातार थकान महसूस करना,भूख नहीं लगना,पेट में दर्द होना,बुखार बना रहना और हाथों में खुजली होना शामिल है।
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक पीलिया नवजात शिशु से लेकर वृद्धावस्था तक किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है। इस बीमारी का घरेलू नुस्खो से भी इलाज किया जा सकता है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक इस बीमारी की वजह से मरीज की भूख कम होने लगती है, ऐसे में वो कुछ खास जूस का सेवन करें तो बॉडी की वीकनेस दूर होगी और पीलियां भी कंट्रोल होगा। आइए जानते हैं कि पीलिया की बीमारी में कौन-कौन से जूस का सेवन असरदार साबित होता है।
गन्ने के रस से करें पीलिया का उपचार
गन्ने का जूस पीलिया का इलाज करने में बेहद असरदार साबित होता है। गन्ने के जूस का सेवन अगर दिन में तीन- चार बार किया जाए तो एक हफ्ते में इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर गेहूं के दाने के बराबर सफेद चूना गन्ने के रस में मिलाकर सेवन किया जाय तो भी जल्द से जल्द पीलिया दूर होता है।
हल्दी के जूस से करें जॉन्डिस का इलाज
पीलिया का उपचार हल्दी के जूस से करें तो आसानी से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। पीलिया होने पर आप एक चम्मच हल्दी को आधे गिलास पानी में मिला लें। इसे रोजाना दिन में तीन बार पिएं। हल्दी का जूस बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालेगा और इम्युनिटी को भी स्ट्रॉन्ग करेगा। हल्दी का जूस बिलीरुबिन को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
नारंगी का जूस भी है असरदार
पीलिया से बचाव करना चाहते हैं तो नारंगी के जूस का सेवन करें। नारंगी पाचनतंत्र को दुरुस्त करती है और पीलिया का इलाज करती है। नारंगी का जूस बिलीरुबिन की मात्रा कम करता है और लिवर की कमजोरी भी दूर करता है।
नारियल पानी का करें सेवन
पीलिया का उपचार करना चाहते हैं तो नारियल पानी का सेवन करें। नारियल पानी लीवर को हेल्दी करता है और पाचनतंत्र में सुधार करता है।