Liver Problem Symptoms in Feet: लीवर हमारी बॉडी का अहम हिस्सा है जो बॉडी को डिटॉक्सिफाई (detoxifying)करता है। खराब डाइट, शराब का अधिक सेवन और आनुवांशिक कारणों की वजह से लीवर की परेशानी बढ़ सकती है। लीवर बॉडी का एक ऐसा अंग है जो बॉडी के हर पार्ट को कुछ ना कुछ देता जरूर है। लीवर का मुख्य काम है प्रोटीन और इम्युनिटी बनाना जिसकी मदद से हम बीमारियों से महफूज रहते हैं। बॉडी के इस जरूरी अंग में अगर कुछ खराबी आ जाए बॉडी में कई बीमारियां पनपने लगती हैं।

लीवर की बीमारियों (liver diseases) की बात करें तो बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते है। बॉडी में कमजोरी होना, भूख कम होना, उल्टी होना, नींद ना आना, दिनभर थकान महसूस होना, शरीर में सुस्ती बनी रहना और तेजी से वजन घटना लीवर के खराब होने के लक्षण हैं। लीवर खराब होने के पैरों में भी कुछ लक्षण दिखने लगते हैं।

Scientific Based Homeopathy Dr.Mandeep Dahiya के मुताबिक लीवर की परेशानी होने पर पैरों में उसके कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। अगर इन लक्षणों की पहचान नहीं की जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि लीवर खराब होने के पैरों में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।

पैरों के पास लाल निशान लीवर खराब होने के लक्षण हैं: (Red marks near the feet are symptoms of liver damage)

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक लिवर में खराबी होने पर पैरों के पास लाल रंग के निशान दिखने लगते हैं। ये निशान घुटने से नीचे और पैरों से ऊपर होते हैं। पैरों में दिखने वाले इन निशानों को नजरअंदाज नहीं करें। ये निशान लाल चकत्ते जैसे दिखते हैं। ये परेशानी आमतौर पर लीवर फैटी होने पर दिखते हैं।

पैरों में सूजन होना लीवर खराब होने के लक्षण हैं: (Swelling in the feet)

पैरों में सूजन होना लीवर फैटी होने के लक्षण हैं। जब बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं तो शरीर के निचले हिस्से में सूजन आने लगती है। इस परेशानी को पेरीफेल एडिमा कहते हैं जिसकी वजह से पैरों में सूजन आती है। लंबे समय तक पैरों में होने वाली सूजन लीवर की खराबी के संकेत हैं उन्हें नजरअंदाज नहीं करें।

पैर की नसों का नीला दिखना लीवर की खराबी के हैं संकेत: (blue veins in the legs)

पैरों में दिखने वाली नसों का नीला दिखना लीवर में खराबी के संकेत हो सकते हैं। लीवर में परेशानी होने पर ये नसें नीली दिखती है।

स्किन का क्रेक होना: (Cracked skin)

आप जानते हैं कि एड़ियों का बार-बार फटना भी लीवर की परेशानी का संकेत है। बॉडी में विटामिन बी3, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 की कमी होने से एड़ियों में ये परेशानी होने लगती है। अगर बार-बार एड़ियां फटती है तो बॉडी में इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करें। इन पोषक तत्वों की कमी लीवर की सेहत में खराबी पैदा करती है।

पैरों के तलवों में खुजली लिवर की बीमारी का लक्षण है: (itching on the soles of the feet)

पैरों के तलवों में बार-बार खुजली होना लीवर में खराबी के संकेत हैं। फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस जैसी परेशानी होने पर पैरों के तलवों में खुजली होने लगती है। जब बॉडी से टॉक्सिन बाहर नहीं निकल पाते तो पैरों में खारिज की समस्या होने लगती है।