बेंगलुरु से हाल ही में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की बच्ची को शादी के रिसेप्शन से सीधा अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दरअसल, बच्ची ने रिसेप्शन में ट्रेंडी स्मोकी पान खाया था। इसके थोड़ी ही देर बाद मासूम के पेट में तेज दर्द होना शुरू हो गया और देखते ही देखते बच्ची की हालत इतनी खराब हो गई कि आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, अस्पताल पहुंचते ही परीक्षण के बाद कुछ ऐसा पता चला जिसे सुन मासूम के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

परीक्षण के दौरान पता चला कि पान खाने के बाद बच्ची के पेट में छेद हो गया था। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

बच्ची की सर्जरी बेंगलुरु के नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, HSR लेआउट में की गई थी। वहीं, मामले को लेकर ऑपरेटिंग सर्जन (सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) डॉ विजय एचएस ने बताया, ‘लड़की के पेट में लगभग 4×5 सेमी का एक छेद था, जिसका स्लीव रिसेक्शन (पेट का एक हिस्सा हटा दिया गया) के साथ इलाज किया गया। सर्जरी के बाद बच्ची दो से तीन दिन आईसीयू में रही और फिर छह दिन बाद उसे छुट्टी मिल गई।’

कैसे पैदा हुई गंभीर स्थिति?

इसे लेकर डॉ विजय एचएस ने बताया, ‘बच्ची ने रिसेप्शन में लिक्विड नाइट्रोजन पान खाया था। वहीं, लिक्विड नाइट्रोजन दो तरह से गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। पहला ये कोल्ड बर्न की समस्या पैदा कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिक्विड नाइट्रोजन का तापमान -190 से -200 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। ऐसे में अगर आप इसे छूते हैं, तो आपको तेज जलन का एसहास होगा, साथ ही ठंड से जलने पर टिशू खराब भी हो सकते हैं। इसके अलावा दूसरा ये कि कुल 1 ग्राम लिक्विड नाइट्रोजन लगभग 700 मिलीलीटर गैस बना सकता है। यानी अगर आप 2 या 3 ग्राम भी लिक्विड नाइट्रोजन लेते हैं, तो आपको एक बार में अपने पेट से लगभग 1500 मिलीलीटर गैस बाहर निकालनी होगी। वहीं, ज्यादातर समय इसका प्रेशर इतना अधिक होता है कि शरीर इसे कंट्रोल नहीं कर पाता है जिससे व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। गंभीर मामलों में ये जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे में लिक्विड नाइट्रोजन के सीधे सेवन से बचना बेहद जरूरी हो जाता है।’

बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी कर्नाटक के दावणगेरे में एक प्रदर्शनी के दौरान ‘स्मोक वाला बिस्कुट’ खाने के बाद एक लड़के के बीमार होने की खबर सामने आ चुकी है। ऐसे में डॉ विजय खानपान की चीजों में लिक्विड नाइट्रोजन का उपयोग नहीं करने की सलाह देते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।