उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ सियासी हलचल भी तेज हो गई है। बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों एक रैली में साफ कर दिया था कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे। यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। अब, योगी आदित्यनाथ का एक ट्वीट चर्चा में बना हुआ है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में युवाओं को नौकरी मिलने का दावा किया है। उन्होंने लिखा था, ‘आज प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। पहले ये नौकरियां एक परिवार के पास गिरवी रख दी जाती थीं।’ इस पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा, ‘पकड़-पकड़ कर नौकरियां मिल रही हैं यूपी में।’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट किया, ‘जिनको लैपटॉप पर फोटो से ऐतराज़ था। आज वो 100 रुपए के रिफाइंड और 10 रुपए के नमक पर फोटो छपवा रहे हैं।’ यूजर अजय यादव लिखते हैं, ‘कानून व्यवस्था के कसीदों के बीच NCRB के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। दोनों सरकारों का तुलनात्मक अध्ययन बता रहा है कि यूपी में क्राइम घटने के बजाय बढ़ा है।’ यूजर अबु ताहा लिखते हैं, ‘उन्नाव की रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में बरी हुए भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर।’

यूजर अश्वनी कुमार मौर्य ने लिखा, ‘45000 हज़ार पीआरडी जवानों को नियमित ड्यूटी नही दे पा रहे है। और चिल्ला रहे है सबको नौकरी दे रहे है।’ सोमनाथ खन्ना नाम के यूजर लिखते हैं, ‘प्रदेश में नौकरियों का अंबार लगा है। फिर भी बेरोजगार सडंको पर घूम रहा है।’ इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा, ‘सड़क पर घूमने वाले नकली बेरोजगार हैं। असली वाले तो ऑफिस में काम कर रहे हैं।’ यूजर सत्य देव वर्मा ने लिखा, ‘जो नौकरी मांग रहे हैं उन्हें लठियाया जा रहा है।’

एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘लग रहा यादव परिवार का बड़ा कर्ज है आपके ऊपर सूर्य प्रताप जी। कोई बात नही, कर्ज चुकाते रहिए पर आएगा तो योगी ही।’ रिद्धिमान दुबे नाम की यूजर ने ट्वीट किया, ‘नौकरियां इतनी ज्यादा मिल रही हैं कि युवा खुद को संभाल भी नहीं पा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कल मैं रास्ते में जा रहा था अचानक कुछ लोग आए और मुझे पकड़ कर नौकरी पर ले जाने लगे। बोल रहे थे कि नौकरी बहुत ज्यादा है, करने वाले कम हैं फिर मैंने उन्हें समझा दिया कि मैं अपनी मर्जी से बेरोजगार हूं।’