भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। यहां अमित शाह ने लखनऊ में एक रैली को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने साफ कर दिया कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे। इससे पहले सियासी गलियारों में योगी आदित्यनाथ को लेकर चर्चा थी कि पार्टी किसी नए चेहरे की तलाश भी कर सकती है।
अमित शाह ने यहां पहुंचकर योगी सरकार के कामकाज की तारीफ भी की। इस बीच योगी आदित्यनाथ का एक इंटरव्यू तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनसे सवाल किया जाता है, ‘मैं आपसे दो चीजें जानना चाहता हूं। एक- जिस तरह की आपकी राजनीति है और जिस तरह की ओवैसी साहब की राजनीति है। ये दोनों तरफ के लोगों को भड़काने की राजनीति है। हमारा भारत एक शांतिप्रिय देश रहा है। आप दोनों लोग अगर संन्यास ले लें तो आपको नहीं लगता है कि भारत पर बहुत बड़ा एहसान होगा।’
योगी आदित्यनाथ का जवाब: योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए इस सवाल का जवाब देते हैं, ‘आपने बहुत अच्छी बात कही है। ये बात अगर आप कश्मीर में जाकर समझाते तो बहुत अच्छा होता है। हम लोग आपको एक उपदेशक के रूप में कश्मीर भेजने के लिए भी तैयार हैं।’ ‘इंडिया टीवी’ के अन्य इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से पूछा गया था, ‘आपने अपराध नहीं करना तो आपके पास एक लाख रुपए की रिवॉल्वर क्यों है? 80 हजार रुपए की राइफल क्यों हैं? ये सब दहशत फैलाने के लिए है और हमारे जैसे लोगों को आपसे सवाल पूछने से डरना चाहिए?’
इसके जवाब में योगी कहते हैं, ‘मेरे पास हथियार हैं क्योंकि एक संन्यासी होने के नाते हमारा दोनों का प्रशिक्षण होता है। शास्त्र का होता है तो शस्त्र का भी होता है। हम दोनों को साथ लेकर चलते हैं। इसलिए हमारे पास शस्त्र है और आगे भी रहेगा। आपको मुझसे सवाल पूछने में बिल्कुल नहीं डरना चाहिए। मैं कभी उनका इस्तेमाल नहीं करता हूं और मुझे लगता है कि आपको इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।’
अमित शाह ने आज बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। इसके बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा था, योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी घोषणापत्र के 90 फीसदी वायदे पूरे किए हैं और दो महीने में बचे हुए वायदे भी पूरे किए जाएंगे ताकि जनता मानें कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है।