टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान आज अपने अभिनय के दम पर लाखों दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। हिना को टेलीविजन पर ‘संस्कारी बहू’ का किरदार निभा कर पहचान मिली थी और लोगों से उन्हें बहुत प्यार भी मिला। हिना कई टीवी सीरियल्स से लेकर रियलिटी शोज का हिस्सा बनी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इतनी बेहतरीन कलाकार कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहती थीं। दरअसल, हिना खान को पत्रकार बनना था लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया।

हिना बचपन से ही पढ़ाई की तरफ ध्यान देने वाली लड़कियों में से एक थीं। उन्होंने साल 2009 में अपनी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री हासिल की। जिसकी पढ़ाई उन्होंने सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से की है। करियर के शुरुआती दौर में वह पहले एक पत्रकार बनना चाहती थीं। किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर पाईं तो उन्होंने एयर होस्टेस बनने के लिए अप्लाई कर दिया। लेकिन इस बीच बीमारी की वजह से वो इस क्षेत्र में भी नहीं जा पाईं।

हिना की टीवी जगत और एक्टिंग में कोई रुचि नहीं थीं। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। दिल्ली में पढ़ाई के दौरान दोस्तों के कहने पर उन्होंने सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें तुरंत पसंद भी कर लिया। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उन्हें अक्षरा के लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था।

हिना खान उस समय महज 20 साल की थीं और इसी वजह से वो मां-बाप को बिना बताए मुंबई पहुंच गईं। काफी हफ्तों बाद उन्होंने इस बारे में अपने घर पर बताया। उनका परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ लेकिन सीरियल को अच्छी टीआरपी मिलने लगी, जिसके बाद सब ठीक हो गया।

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में करीब 8 सालों तक काम किया। बाद में कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा। इसी दौरान उन्हें टीवी सीरियल ‘क़यामत’ में भी देखा गया था। इसके अलावा हिना खान ‘परफेक्ट ब्राइड’, ‘सपना बाबुल का’, ‘वारिस’ जैसे सीरियल्स और ‘फियर फैक्टर’, ‘मास्टर शेफ’, ‘इंडिया बनेगा मंच’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें मशहूर शो ‘बिग बॉस-11’ में भी देखा जा चुके है।