साल 2025 को करीब दो दिन बाद हम सभी अलविदा कह देंगे। एक नए साल का स्वागत करने से पहले इस साल के कुछ यादगार और हिट टीवी सीरियल्स का जिक्र कर लेते हैं, जिन्होंने इस पूरे साल टीवी पर राज किया है। छोटे पर्दे पर सीरियल्स देखने के शौकीनों ने इन शोज की तारीफ भी की है और इनके अपकमिंग एपिसोड का इंतजार भी किया। आइए फिर इन सीरियल की पूरी लिस्ट आपके साथ शेयर कर देते हैं।
अनुपमा
टीवी के हिट सीरियल का जिक्र होता है, तो अनुपमा का नाम जरूर लिया जाता है। हिंदी सीरियल के टीआरपी चार्ट में पूरे साल अनुपमा ने अपना दबदबा बनाए रखा। रूपाली गांगुली ने सीरियल में लीड भूमिका निभाई है, और इसकी कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। पिछले कुछ समय से टीवी लवर्स का यह पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। साल 2025 में भी लोगों के सिर इसका जादू चढ़कर बोला है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
वापसी ने 2025 में जबरदस्त हलचल मचाई, जिसका मुख्य कारण पुरानी यादें थीं। इस रीबूट में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने तुलसी और मिहिर विरानी के अपने प्रतिष्ठित किरदारों को फिर से निभाया है, जिससे 2000 के सीरियल की यादें ताजा हो गईं। पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक संघर्षों को मिलाकर बनाई गई नई कहानी ने पुराने प्रशंसकों और नई पीढ़ी के दर्शकों दोनों को सफलतापूर्वक आकर्षित किया।
यह भी पढ़ें: OTT पर 147 मिनट की फिल्म की धूम, हॉरर के साथ देती है कॉमेडी का फुल डोज
उड़ने की आशा
साल 2025 के सबसे ज्यादा प्रेरणायादायक शो की लिस्ट में उड़ने की आश का नाम पहले स्थान पर दर्ज किया जाता है। टीवी लवर्स ने इस सीरियल को बेशुमार प्यार दिया। इसकी यथार्दवादी और भावनात्मक कहानी ने लोगों का दिल जीतने का काम किया। इसके साथ ही, यह टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल में से एक बन गया।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
भारतीय टेलीविजन के सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले सीरियल में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है।’ साल 2025 में इस सीरियल ने खुद को एक नए अंदाज में पेश किया। वर्तमान कहानी के हिसाब से समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड किरदार की भूमिकाओं में हैं। दोनों का किरदार इस लोकप्रिय सीरियल फ्रेंचाइजी में जान भरने का काम कर रहा है।
मंगल लक्ष्मी
टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2025 में इस शो को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। यही कारण है कि टीवी लवर्स के बीच इस पूरे साल मंगल लक्ष्मी शो का जिक्र चला।
