बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी टैलेंटेड भी हैं। यानी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। यामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यामी गौतम कंगना रनौत के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। हालांकि कभी कंगना और यामी ने साथ मे काम नहीं किया है।
इसके बावजूद दोनों एक दूसरे के बारे में पॉजिटिव बातें करती नजर आती हैं। अब हाल ही में यामी गौतम ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कंगना का काम शानदार होता है। यह कंगना ने ये भी बताया कि जब वो टाउन में शूटिंग कर रही थी जब कंगना ने उन्हें अपने मनाली वाले घर में इनवाइट किया था।
यामी गौतम ने की कंगना की तारीफ
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम से पूछा गया कि ‘कंगना के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मैं और कंगना एक ही स्टेट से आते हैं और इसी वजह से हम दोनों का रिश्ता अच्छा है। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। वह बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। मेरे लिए तारीफ का पहला तरीका हमेशा काम ही होगा, चाहे वह कंगना हों या विद्या या और कोई एक्ट्रेस और फिर फैक्ट यह है कि उन्होंने मुझे मेरी शादी की बधाई दी थी।’
कंगना ने मुझे अपने घर बुलाया था
यामी ने आगे कहा कि ‘जब में मनाली फिल्म चोर की शूटिंग कर रहे थे। उस समय मेरी मां भी मेरे साथ थीं। तब उन्होंने बहुत प्यार से मुझे अपने घर बुलाया था, लेकिन शूटिंग की वजह से हम नहीं जा सके। यह सिर्फ आपसी सम्मान है और मुझे लगता है कि जो कोई भी आपके साथ आदर और प्यार से पेश आता है, उसे वापस गले लगाना चाहिए। अब मुझे उनकी फिल्म इमरजेंसी का इंतजार है। क्योंकि उनका काम बोलता है।’
वहीं यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ‘लॉस्ट’में दिखाई दी थीं । वहीं एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जिसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘ओह माय गॉड 2’ शामिल है। इसके अलावा यामी ‘चोर निकल के भगा’ में भी नजर आएंगी।