scorecardresearch

मुश्किल में फंसे अभिनेता अरशद वारसी, गलत तरीके से पैसा कमाने के आरोप पर एक्शन में SEBI

SEBI bans Arshad Warsi: सेबी ने एक्टर अरशद वारसी से सिक्यॉरिटीज मार्केट से कमाए गए पैसे को वसूलने की बात कही है।

Arshad Warsi | Actor Arshad Warsi ban | SEBI
अरशद वारसी को SEBI ने सिक्यॉरिटीज मार्केट में कारोबार करने से रोक दिया है।

actor Arshad Warsi Ban: मशहूर अभिनेता अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर गलत तरीके से पैसे कमाने के आरोप लगे हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 इकाइयों को सिक्यॉरिटीज मार्केट में कारोबार करने पर रोक लगा दी है। नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है।

Arshad Warsi SEBI ban

कंपनी के जिन प्रमोटर्स को सिक्यॉरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है, उनमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण एम शामिल हैं। इसके अलावा नियामक ने यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो (मिसलीड करने वाला वीडियो) डालने के बाद इन इकाइयों को हुए गैरकानूनी लाभ के 41.85 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है।

सेबी ने कहा कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है। सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ इकाइयों द्वारा हेराफेरी की जा रही है। इसके अलावा ये इकाइयां कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुमराह करने वाली सामग्री के साथ ये वीडियो यूट्यूब पर निवेशकों को ‘लालच’ देने के लिए डाले गए थे। इसके बाद, नियामक ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि अप्रैल से मिड-जुलाई, 2022 के दौरान साधना के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिला।

जुलाई, 2022 के दूसरी पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल – ‘द एडवाइजर’ और ‘मनीवाइज’पर डाले गए। इन वीडियो के बाद साधना के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिला। इस अवधि में कुछ प्रमोटर्स, शेयरधारकों, साधना के महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और गैर-प्रमोटर्स शेयरधारकों ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाली की और मुनाफा कमाया। एक गुमराह करने वाले वीडियो में तो दावा किया गया था कि अडाणी समूह द्वारा साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण किया जाएगा।

पढें व्यापार (Business News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-03-2023 at 14:53 IST