KL Rahul: क्रिकेट विश्व कप का आखिरी लीग मैच भी भारत के नाम रहा। नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ हुए मुकाबले में भारत ने 160 रनों की विशाल जीत दर्ज की। मैच के हीरो रहे केएल राहुल। केएल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में 62 गेंदों पर शतक ठोंक कर राहुल ने रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले किसी भारतीय ने विश्व कप (World Cup 2023) में इतना तेज शतक नहीं बनाया था।

केएल राहुल की इस तूफानी पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। ससुराल से भी उनपर जमकर प्यार लुटाया गया है। पत्नी अथिया के फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया के जरिए केएल राहुल की दिल खोलकर तारीफ की है। सबसे पहले राहुल के साले अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया। अहान ने लिखा- आप लोगों को दिवाली पर मेरे और मेरे वालों की तरफ से शुभकामनाएं। 

अहान की यह पोस्ट खूब वायरल हुई। इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स ने भी राहुल की तारीफ की। वहीं अहान की बहन और राहुल की पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने लिखा- तुम पागल हो। वहीं सुनील शेट्टी ने भी इसपर रिएक्ट किया। सुनील शेट्टी ने प्यार आशीर्वाद और नजर न लगने वाली इमोजी पोस्ट किए हैं।

राहुल जहां बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौकों छक्कों से देश को झूमने पर मजबूर कर रहे थे वहीं पत्नी अथिया उन्हें दिवाली पर काफी मिस कर रही थीं। अथिया ने अपनी भावनाएं अपने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए व्यक्त की हैं। अथिया ने लिखा कि वह दिवाली पर उन्हें और अहान को मिस कर रही हैं।

अथिया ने कल के मैच से केएल राहुल की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसे देख कोई भी कह सकता है कि उन्हें अपने पति और उनकी विस्फोटक पारी पर कितना गर्व हो रहा है। बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में राहुल और अथिया ने शादी रचाई थी।

शादी के बाद राहुल और अथिया की ये पहली दिवाली थी। हालांकि दिवाली के मौके पर राहुल नेशनल ड्यूटी निभा रहे थे। ना सिर्फ वह घर से दूर टीम इंडिया के साथ खेल रहे थे बल्कि उन्होंने ऐसी पारी खेली जो इतिहास में दर्ज हो चुकी है। राहुल को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।