Bollywood Celebs Who Battled Cancer: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना। लोगों को इस बीमारी की पहचान, लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी देना है। कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका समय रहते हुए इलाज नहीं कराया जाए तो ये जानलेना साबित हो सकती है। इस बीमारी से आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी नहीं बच पाया है। बहुत से स्टार्स मौत के मुंह में समा गए और कई स्टार्स इससे जिंदगी की जंग जीत कर अपनी जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं। ऐसे में आज इस खास मौके पर आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। इसमें सोनाली बेंद्रे से लेकर संजय दत्त जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। इसके बाद समय रहते हुए उन्होंने इसका इलाज करवाया और अब वो इससे जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं और कैंसर फ्री हैं। सोनाली को जब अपनी कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला तो वो डांस रिएलिटी शो को जज कर रही थीं। अब वो एकदम ठीक हैं और फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

संजय दत्त

संजय दत्त को अगस्त 2020 में स्टेज 4 लंग्स कैंसर का पता चला था। इस बीमारी का पता चलते ही एक्टर ने इसका इलाज करवाया। एक्टर को जब इस बीमारी का पता चला था तो उन्होंने पहला रिएक्शन ये था कि उन्हें कीमोथैरेपी नहीं चाहिए थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इससे लड़ने का फैसला किया और इसे मात देकर वापस परिवार में लौट आए। आज संजय दत्त एक फिट हैं और फिल्मों में शानदार काम कर रहे हैं।

राकेश रोशन

एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्मकार हैं। वो भी एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्हें स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा कैंसर था, जिसे हराकर उन्होंने जिंदगी की जंग जीती है। राकेश रोशन आज अपनी लाइफ को लग्जरी स्टाइल में जीते हैं।

मनीषा कोइराला

90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मनीषा कोइराला को असल जिंदगी में वॉरियर भी कहा जाता है। उन्हें ओवरी कैंसर था, जिसके बारे में साल 2012 में पता चला था। इससे उन्होंने सालों तक संघर्ष किया था और अंत में मौत को मात देकर वापस लौटीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।

किरण खेर

अनुपम खेर की वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर को साल 2021 में ब्लड कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उनका लंबे समय तक ट्रीटमेंट चला था। किरण अपने इंटरव्यूज में कई बार बता चुकी हैं कि जब वो अस्पताल में भर्ती थीं तो भी काम करती थीं।

ताहिरा कश्यप

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। ताहिरा ने कई मौके पर इसके एक्सपीरियंस को साझा किया है और अपना दर्द बयां किया है।

Urmila Matondkar B’day: 90s की टॉप एक्ट्रेस, एक फिल्म से रातों रात बनीं स्टार, फिर करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग