भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एक्शन को लेकर महिला पहलवानों का जंतर मंतर दिल्ली पर धरना जारी है। खिलाड़ी बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। उनकी मांग है कि अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए। पहलवानों का कहना है कि वे कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी तक अपना धरना जारी रखेंगे।
इस धरने में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित धरने पर कई महिला पहलवान धरने पर बैठी हुई हैं। महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है।
हाल ही में महिला पहलवानों से मिलने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। तो वहीं पहलवानों के समर्थन में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए हैं। वहीं अब कुमार विश्वास का ट्वीट भी सामने आया है। कुमार विश्वास ने उस लोगों पर निशाना साधा है जो महिला पहलवानों पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं।
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा
दरअसल कुमार विश्वास ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘जितने शरीफ लोग थे सब खुलकर आ गए।’ कवि के इस ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि ‘आप भी थोड़ा खुल के बोलिए सर।’ इस पर कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘किस पर खुल कर बोलूँ ? देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को साँप कहने वालों पर ? एक वरिष्ठ महिला नेता, एक माँ को विषकन्या कहने वालों पर ? कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त से पैट्रोल भरवाकर स्वराज बाँचने वालों के महल में जनता के पैसों से टाँगे लखपति पर्दों पर ? सड़क पर बैठी सोना और स्वाभिमान लाने वाली बेटियों पर कीचड़ उछालते दलों और देश की नपुसंक खामोशी पर ? मनचाहे पक्षपाती एजेंडें पर चीखने और ख़ामोश हो जाने वाले मीडिया पर ? जब इस देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत ही नहीं बची तो किस पर, किसके लिए और क्यूँ बोलूँ ?’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिआएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘माना अंधेरा बहुत घना है, लेकिन दिया जलाना कहां मना है?’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना खुल कर नही बोलना था सर, CBI आती ही होगी।’ शालू कपूर ने लिखा कि ‘शानदार ज़बरदस्त प्रहार सरकारों पर…कवि ही कह सकता है। सबको सूचित हो।’
दिव्याशूं नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बस तय कर लीजिए राज्यसभा किससे चाहिए। उसे छोड़कर सब के खिलाफ बोलिए।’ पवन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो भी आपको ग़लत लगता है उन सब पर बोलिए। देश को सच सुनने, सच बोलने और उसे सहने की आदत नहीं बची फिर भी सच तो बोलना ही पड़ेगा। ग़लत को ग़लत नहीं बोलेंगे तो फिर लोगों को पता कैसे लगेगा कि वो ग़लत है और वो तो झूठ के पुलिंदों को ही सच मान बैठेंगे।’ आलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘किसी समझदार ने कहा है ,असली खतरा खतरनाक लोगो से नहीं समझदार लोगो की चुप्पी से है , इसलिए आवाज उठाते रहिये , अपना काम करते रहिये , उन नालायको को जो काम करना है करते रहेंगे ,हमे विरोध जारी रखना है ताकि उनमे भय बना रहे।’
