आप पार्टी के वरिष्ट नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही अडानी को लेकर भी बयान दिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 5 दिनों की ईडी रिमांड बढ़ा दी गई है।

इसको लेकर पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसियों के साथ-साथ बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी कान और आपका चेला अडानी कान खोलकर सुन लीजिए। अडानी महाघोटाले पर पूरे देश के सामने बेनकाब करूंगा।

उनके बाद फले ही आप मुझे फांसी चढ़ा दो। कोई चिंता नहीं पूरी ईमानदारी से जीवन जिया है। अगर कुछ मिल जाए तो मुझे 10 गुना सजा दो लेकिन अडानी के घोटाले पर छोडूंगा नहीं। अब इस पर जाने माने कॉमेडियन अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए क्या लिखा

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने संजय सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले तुम्हारे साथी जो लूट पाट के इल्ज़ाम में जेल में हैं उनको छुड़ाइए। ऐसा लग रहा है की जैसे कि वह आपके कभी थे ही नहीं। पूरी तरह से भुला दिया।’ बता दें अशोक पंडित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक के मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘कोर्ट, वकील, सीबीआई, ईडी आदि अपना काम कर रहे हैं। अब क्या जेल तोड़ेंगे बाहर निकालने के लिए? आप एक अर्बन नक्सल हो क्या?’ अंशुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब सदस्यता ले ही लीजिए, बहुत हुआ बाहर से वार।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘दूसरों पे एक उंगली उठाते हो अपने और पर तनी 4 उंगलिया बड़ी सफाई से भूल जाते हो?’

संजय सिंह ने पीएम पर साधा निशाना

संजय सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अंदर शिक्षा का मॉडल तैयार किया और आपने उसी के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया। इतनी लंबी रिमांड ईडी और सीबीआई की। ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं किया जाता।