उर्फी जावेद फैशन की दुनिया का अब जाना माना नाम बन चुकी हैं। उनके अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज ने उर्फी को खूब सुर्खियां दिलाई है। यूनीक और बोल्ड फैशन सेंस की वजह से वह हर जगह काफी फेमस हैं। उर्फी जावेद कपड़ों के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के 4.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
एक्ट्रेस ने 2013 में इंस्टाग्राम की दुनिया में कदम रखा था। उर्फी ने खुद से ही अपने कपड़े डिजाइन करना शुरू किए। धीरे-धीरे वह लाइमलाइट में आती चली गईं और आज उन्हें बड़े-बड़े डिजाइनर्स अप्रोच करते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें सेलिब्रिटी के साथ स्टोर लॉन्च के लिए भी इन्वाइट किया जाता है। हाल ही में उन्हे एक इंटरनेशनल मैगजीन के कवर देखा गया। इसके बाद वह मशहूर फैशन डिजाइनर अबूजानी और संदीप खोसला के आउटफिट में फोटोशूट करवाती नजर आईं थीं।
वहीं हाल ही में एक बार फिर अदाकारा उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक लोगों के होश उड़ा गया है। अदाकारा उर्फी जावेद ने ये ड्रेस हाल ही में मुंबई में एक फैशन स्टोर के लॉन्च पर पहनी थी। जहां फैशन स्टोर को छोड़ सभी लोग अदाकारा उर्फी जावेद को देखते ही रह गए।
नेकलेस से बनाई एक्ट्रेस ने अपनी टॉप
दरअसल बिग बॉस ओटीटी फेम स्टार को सेलिब्रिटी डिजाइनर शांतनु और निखिल की स्टोर लॉन्च पार्टी में देखा गया। इस इवेंट में उर्फी हमेशा की तरह सबसे आउटफिट पहने नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की मॉर्डन डिजाइन की साड़ी पहनी थी, लेकिन उन्होंने जंक ज्वैलरी से अपना टॉप तैयार किया। उर्फी जावेद ने माथे पर मांग टीका लगाया हुआ था। इवेंट में एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन भी नजर आई।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
उर्फी जावेद के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘उर्फी जावेद को लगता है कि कोई शरम नहीं रह गई है।’ एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को काली नागिन’ का ही टैग दे दिया। कावेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह उर्फी जावेद ने तो नेकलेस को ही ब्लाउज बना लिया।’