बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बात पूरी दुनिया के सामने बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि कई बार उन्हें अपने बड़बोलेपन के लिए ट्रोल भी होना पड़ता है। कंगना रनौत राजनीतिक मामलों पर लगातार अपनी बात रखती है। यही वजह है कि कई लोगों को लगता है कि वह इस मैदान में उतर सकती हैं। कंगना भी बीच-बीच में संकेत देती हैं अब हाल ही में आज तक न्यूज चैनल से कंगना ने खास बातचीत की इस दौरान कंगना से उनके राजनीति में एंट्री करने को लेकर सवाल किया गया। चलिए जानते हैं उन्होंने इसका क्या जवाब दिया।

क्या राजनीति में कदम रखेंगी कंगना?

दरअसल हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज यानी 29 अक्टूबर को शिमला में पंचायत आज तक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की। इस दौरान आज तक के न्यूज एंकर एवं पत्रकार राहुल कंवल ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या वह हिमाचल के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आएंगी? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि “राजयोग सुख की बात नहीं। यदि, आपको राजनीति में जाने के लिए आपको अपनी महत्वकांक्षाओं का बलिदान देना पड़ता है। अगर आगे चलकर मौका मिलेगा तो मैं जरूर जनता की सेवा करूंगी।”

एक्ट्रेस ने केजरीवाल पर कसा तंज

अभिनेत्री ने आगे कहा कि ”इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा महापुरुष एक बार ही आता है। हां, राहुल गांधी जी भी अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी के लिए दुख कि बात है कि मोदी जी का मुकाबला राहुल गांधी से है और राहुल गांधी के लिए दुख की बात है कि उनका मुकाबला राहुल से है। एक्ट्रेस ने आगे हिमाचल प्रदेश विधानसभी चुनाव पर बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में नहीं फंसेगा। हिमाचल में लोगों के पास खुद का सोलर पावर है और लोग अपनी सब्जियां खुद उगाते हैं। मुफ्त की घोषणाओं से हिमाचल में आप को फायदा नहीं होने वाला है। हिमाचल के लोगों को मुफ्त का कुछ नहीं चाहिए।”

बॉलीवुड को लेकर कही यह बात

एक्ट्रेस ने कार्यक्रम में आगे बॉलीवुड पर बात करते हुए कहा कि ”बॉलीवुड में नेपोटिज्म खत्म नहीं हो सकता, लेकिन अब दर्शक जागरूक हो गए हैं। वो कह रही है कि ये सब अब नहीं चलेगा। स्टार कल्चर अब खत्म हो गया है।” जब कंगना से बॉलीवुड में उनके विरोधी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि ”बॉलीवुड में मेरा कोई विरोधी नहीं है, यह लड़ाई तो कंगना बनाम बॉलीवुड की है। मुझे टक्कर देने के लिए पूरे बॉलीवुड को साथ आना पड़ता है। यह चीज कई मौको पर देखी भी गई है।”