अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ लगातार विवादों में बनी हुई है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब इसकी रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन गुजरात हाई कोर्ट में फिल्म को रोकने की मांग करते हुए याचिका दर्ज की गई है। पहले मुंबई, इलाहबाद और दिल्ली में इस पर रोक लगाने की मांग हुई थी और अब ये मामला गुजरात तक पहुंच गया है।

क्यों हो रहा विवाद?

दरअसल फिल्म में कुछ सीन और डायलॉग से वकील और वकालत से जुड़े लोग की भावना आहत हुई है। फिल्म के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने वकीलों को मजाक का विषय बना दिया है। पहले मुंबई और इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाप याचिका दायर की गई थी और अब गुजरात हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है। जल्द इस पर सुनवाई हो सकती है।

फिल्म के मेकर्स पर न्यायपालिका की छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप है। फिल्म में जज के लिए मामू शब्द का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही ‘तेरा भाई वकील है’ जैसे डायलॉग पर भी आपत्ति जताई जा रही है। गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शख्स ने फिल्म की रोक लगाने की अपील की है। इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण बोर्ड तथा सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को भी एक आवेदन दिया गया है। हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को निर्देश दिए हैं कि उनकी ओर से याचिकाकर्ता के आवेदन पर फैसला लिया जाए। अब सीबीएफसी इस पूरे मुद्दे पर 16 सितंबर तक अपना जवाब सुनाएगा।

यह भी पढ़ें: इंडियन सुपरहीरोज को लेकर खुद की ‘एवेंजर्स’ बनाना चाहते हैं तेजा सज्जा, ‘मिराई’ की रिलीज से है बड़ी उम्मीद

एक के बाद एक मुसीबत

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस फिल्म के मेकर्सको इलाहाबाद के उच्च न्यायालय की तरफ से राहत मिली थी। कोर्ट ने राहत देते हुए मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा था, लेकिन अब एक बार फिर फिल्म को लेकर बवाल हो गया है, देखना ये है कि क्या इस बार फैसला मेकर्स के हित में होगा या नहीं।