हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 24 नवंबर को आखिरी सांस ली। उनका पूरा परिवार और दोनों पत्नियों के लिए ये वक्त काफी मुश्किल है। धर्मेंद्र अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं और इस संपत्ति पर उनके बीवी-बच्चों का अधिकार है। लेकिन ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को धर्मेंद्र की संपत्ति में हिस्सा मिलेगा या नहीं? आइये जानते हैं कानून के मुताबिक उनका अधिकार दिवंगत अभिनेता की संपत्ति पर है या नहीं।

हेमा मालिनी हैं दूसरी पत्नी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में एक दूसरे से शादी की थी। ये तब हुआ था जब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा था और चार बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता के पिता थे। धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी की थी। मगर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करो तो वो वैलिड नहीं होती है, इसलिए कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने धर्म और नाम बदलकर हेमा से शादी की थी।

अवैध शादी की खबरों को मिली थी हवा

हेमा मालिनी की बायोग्राफी Hema Malini: Beyond the Dream Girl में राम कमल मुखर्जी ने दोनों की शादी को लेकर लिखा है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत धर्मेंद्र और हेमा की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई थी कि क्या उनकी शादी लीगल है या नहीं। किताब में बताया गया है कि दोनों के इस्लाम अपनाने, अपना नाम बदलकर दिलावर और आयशा रखने और 1979 में निकाह करने की अफवाह हर जगह थीं। ये खबर आग की तरह तब फैली जब 2004 में धर्मेंद्र लोकसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने दावा किया था कि धर्मेंद्र ने हलफनामे में अपनी संपत्ति में केवल पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ अपनी संपत्तियों की घोषणा की थी, जबकि हेमा मालिनी का उसमें जिक्र तक नहीं था। जब हेमा से इस बात को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि ये उनका निजी मामला है और वो दोनों आपस में निपट लेंगे, इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Dharmendra: ‘पकड़े गए तो…’ पहली फिल्म साइन करने के बाद धर्मेंद्र को सताया था इस बात का डर, सलमान के सामने खोला था राज

धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूलने वाली बात से किया था इनकार

हालांकि हेमा मालिनी की बायोग्राफी Hema Malini: Beyond the Dream Girl के मुताबिक धर्मेंद्र ने 2004 में आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा था, “ये आरोप पूरी तरह से गलत है। मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं जो अपने मतलब के लिए अपना धर्म बदल लेगा।” हालांकि इस वक्त उनकी शादी का एक दस्तावेज वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर इस बात का सबूत है कि धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी। लेकिन अगर धर्मेंद्र के पुराने इंटरव्यू की मानें तो इस हिसाब से हेमा और उनकी शादी कानूनी तौर पर वैध नहीं है और अब उनका या उनकी बेटियों का धर्मेंद्र की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है। हालांकि अगर दोनों ने इस्लाम कबूल कर शादी की थी तो उनका और उनकी बेटियों का धर्मेंद्र की संपत्ति पर अधिकार होगा।

यह भी पढ़ें: ‘सनी और बॉबी मुझसे डरते हैं लेकिन मैं चाहता हूं…’ अपने बच्चों पर जान छिड़कते थे धर्मेंद्र, मगर बेटों के मन में था खौफ

विस्तार में जानें…

कानूनी रूप से अगर प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना अगर धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की थी तो उनकी संपत्ति का कोई हिस्सा हेमा और उनकी बेटियों को नहीं मिलेगा। क्योंकि हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, अगर पहली पत्नी के जिंदा होते हुए दूसरा विवाह किया जाए मान्य नहीं होता है। या फिर पहली पत्नी को तलाक नहीं बिना अगर दूसरी शादी करते हैं ये गैर कानूनी मानी जाती है। ऐसे में अगर हेमा मालिनी ने वाकई धर्म बदलकर शादी नहीं की तो उन्हें धर्मेंद्र की संपत्ति में हक मांगने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र: सादा दिल गँवई फिल्म स्टार, हिन्दी सिनेमा की कई श्रेष्ठ फिल्मों के लिए किए जाएँगे याद

किसे मिलेगा संपत्ति में हिस्सा?

तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धर्मेंद्र की 400-450 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे। ऐसे में भले ही हेमा मालिनी उनकी संपत्ति में हक मांग सके या नहीं, लेकिन उनकी बेटियां, ईशा देओल और अहाना देओल का धर्मेंद्र की संपत्ति पर कानूनी दावा कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि अमान्य विवाहों से पैदा हुए बच्चों को उत्तराधिकार के अधिकार प्राप्त हैं, जिसमें उनके माता-पिता की स्व-अर्जित और पैतृक संपत्तियों पर अधिकार भी शामिल हैं। इसके साथ ही ये इसपर भी निर्भर करता है कि धर्मेंद्र ने वसीयतनामे में किन बच्चों का जिक्र किया है। यदि अगर धर्मेंद्र ने वसीयतनामा नहीं बनाया है, तो उनकी संपत्ति उनके कानूनी उत्तराधिकारियों, जिनमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बच्चों के बीच बंट जाएगी और हेमा मालिनी इसके लिए कोई दावा नहीं कर पाएंगी।