एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। गौरतलब है कि होली के दिन सतीश एक फर्म हाउस पर होली खेलने गए थे। इस फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू अपने पति पर 15 करोड़ रुपए के लिए सतीश कौशिक की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगाया हैं।
वहीं शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के हिसाब से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, फिलहाल विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिजवासन के जिस फार्महाउस पर सतीश पार्टी में शामिल हुए थे, वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां भी मिली हैं।
इसी बीच सान्वी मालू ने अपने पति पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। विकास की पत्नी का कहना है कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये लौटाने थे। विकास सतीश कौशिक को इतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने पार्टी में ब्लू पिल्स और रशियन बुलाने का फैसला किया था।
विकास मालू ने रची थी हत्या की साजिश
सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि ‘विकास ने सतीश से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे। शानवी ने कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि विकास मालू से 13 मार्च 2019 को मेरी कानूनी शादी हुई थी। विकास ने ही मेरा एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से परिचय करवाया था। वह भारत और दुबई में हमारे घर आते-जाते रहते थे। अगस्त 2022 में सतीश जी और मेरे पति के बीच पैसों को लेकर बहस छिड़ गई थी। जिसके बाद विकास काफी गुस्से में आ गया था। उस दौरान विकास मालू ने सतीश से वादा किया वह उनके 15 करोड़ रुपए जल्द ही भारत आकर देगा। उसी रात जब विकास मेरे बेडरूम में आए, तो मैंने उनसे पूछा कि ये सतीश कौशिक जी कौन से पैसे मांग रहे थे? तो विकास ने मुझे बताया कि सतीश ने 15 करोड़ रुपए दे रखे हैं, जो कोरोना काल में डूब गए। वहीं जब मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास कहा कि किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा। इसे कौन रुपए वापस कर रहा है।’
विकास पर शानवी ने लगाए ड्रग्स तस्करी के आरोप
सान्वी मालू ने आगे कहा कि ‘बीते साल जब सतीश ने अपने पैसों की मांग की थी तो विकास आगबबूला हो गया था और चिल्लाते हुए कहने लगा कि बताया तो पैसे डूब गए। तुमने पैसे कैश में दिए है इसलिए तुम्हारे पास कोई सबूत नहीं है। तुम मुझ पर केस भी नहीं कर सकते हो। सान्वी मालू ने आगे बताया कि उसी रात विकास ने मुझसे कहा था कि जल्द इसका कुछ करना पड़ेगा। वरना ये शाांत नहीं रहेगा।’