Satish Kaushik: सतीश कौशिक 9 मार्च को हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। वो एक मशहूर कॉमिक एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ एक बेहतरीन और जिंदादिल इंसान थे। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सतीश कौशिक के दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाए। उनका कहना है कि सतीश कौशिक का उनके पति ने 15 करोड़ के लिए मर्डर किया है। विकास मालू ने सतीश कौशिक के साथ दिल्ली में होली पार्टी अटेंड की थी।
विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू के आरोपों पर पुलिस जांच कर रही है। लेकिन अब सतीश कौशिक की पत्नी का बयान सामने आया है। सतीश कौशिक की प्तनी का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा या कहासुनी नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ लिखा है कि 98 फीसदी ब्लॉकेज था। उन्होंने शुगर और डायजीन की दवाई ली थी।
पीएम मोदी ने कहा- ‘नाटू नाटू’ को सालों तक याद रखेगी दुनिया, ‘द एलिफेंट विस्पर्स’ को भी दी बधाई
सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा वो अपने पति से शायद अलग हो गई हैं इसलिए सोच रही हैं कि ये सब बोलकर सिंपैथी ले लूं। शशि कौशिक ने कहा कि उनकी मौत के पीछे पैसों के लेन-देन से जुड़ी कोई बात नहीं थी।
विकास मालू की पत्नी के दावे
विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक की मौत पर हत्या की आशंका जताई थी। सान्वी के मुताबिक सतीश और विकास के बीच पैसों को लेकर झगड़ा था, और ये रकम छोटी मोटी नहीं बल्कि 15 करोड़ की थी। पुलिस ने सान्वी से बात की है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। वहीं सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कुछ भी संदिग्ध नहीं है और उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से ही हुई है।
RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने जीता ऑस्कर, The Elephant Whisperers को मिला बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड
विकास मालू का बयान भी आया सामने
जहां एक तरफ विकास मालू की पत्नी सान्वी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं वहीं विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है। मालू ने लिखा है सतीश जी 30 सालों से मेरा परिवार थे जो हुआ उसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता। मैं बस यही कहूंगा ट्रैजेडी हमेशा अनजानी होती हैं और उसपर किसी का भी जोर नहीं चलता है। मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करूंगा कि सभी की फीलिंग्स की कद्र की जाए, सतीश कौशिक हर सेलिब्रेशन में मिस किए जाएंगे।
सतीश कौशिक अपने पीछे अपनी पत्नी शशि और 10 साल की बेटी वंशिका को छोड़कर गए हैं। उन्होंने अपने अंतिम समय में भी कहा था कि वो वंशिका के लिए जीना चाहते हैं।