Akshay Kumar Kesari 2 OPINION: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज हुई। पॉजिटिव रिव्यू मिले लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही। पहले वीकेंड पर इसकी कमाई की रफ्तार कछुए की चाल से भी धीमी रही। अक्षय, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स की फिल्म तीन दिनों में 30 करोड़ की कमाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है, जो कि सोचने वाली बात है।

अगर आप कहते हैं कि सफल बॉक्स ऑफिस के लिए कंटेंट भी वैसा ही ऑथेंटिक होना चाहिए क्योंकि आज का दर्शक समझदार है तो ‘केसरी 2’ का कंटेंट ऑरिजनल है। ये जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 पर आधारित है। फिल्म में सर सी. शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है, जो ब्रिटिश हुकूमत की ईंट से ईंट बजा देते हैं। मजबूत कंटेंट के साथ शानदार एक्टिंग तक देखने के लिए मिली है। क्रिटिक्स तक ने तारीफ की। दर्शकों ने इसे अक्षय का कमबैक बताया फिर भी इसका बॉक्स ऑफिस ‘जाट’ से भी बेकार रहा। हालांकि, सनी देओल की ‘जाट’ भी बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करने में खास सफल नहीं रही है जबकि, मास एंटरटेनर फिल्म रही है। भले ही कंटेंट नहीं रहा लेकिन, मास अपीलिंग फिल्म थी, जिसमें एंटरटेनमेंट का भरपूर मसाला था। ऐसे में चलिए बताते हैं ऐसा क्यों है और बॉलीवुड की फिल्मों का पेंच कहां फंस रहा है।

फीका प्रमोशन, नहीं बन पाया बज

किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी बाद में आती है लेकिन, उससे पहले इसका प्रमोशन मायने रखता है। अगर पिछले साल 2024 के मुकाबले फिल्मों के हिट और फ्लॉप की बात की जाए तो ‘स्त्री 2’, ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा गईं। वहीं, साउथ में ‘पुष्पा 2’ आई और बवाल ही कर गई। इसके साथ ही 2025 में विक्की कौशल की ‘छावा’ आई, जिसने 800 करोड़ के ज्यादा का बिजनेस किया। 2025 की पहली तिमाही कुछ खास नहीं रही। साल की शुरुआत में ‘इमरजेंसी’, ‘स्काई फोर्स’ ‘आजाद’ जैसी फिल्में आईं लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरीं। फिर फरवरी में ‘छावा’ ने लाज बचा ली। इसके बाद मार्च भी कुछ खास नहीं रहा। अब अप्रैल में जब धुआंधार फिल्में रिलीज हुईं तो भी हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस फीका रहा।

दूसरे तिमाही की शुरुआत में ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई। सनी देओल की फिल्म एक्शन और मास एंटरटेनिंग फिल्म थी। वहीं, अक्षय कुमार सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म ले आए। अब दोनों फिल्में वहां पिट गईं जब मेकर्स रिलीज से पहले इनका बज नहीं पाए। चाहे वो ‘जाट’ हो या फिर ‘केसरी 2’ इनका प्रमोशन जैसा होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ। रिलीज के कुछ दिन पहले ट्रेलर आया। अब इससे मान लेना कि एक हफ्ते पहले बज बन जाएगा तो ये गलतफहमी होगी। बज बनाने के लिए फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज कर दिए जाते हैं मेकर्स को प्रमोशन में जान फूंक देनी चाहिए। ऐसे में कहा जा सकता है कि इन फिल्मों का प्रमोशन अच्छे से मेकर्स नहीं कर पाए, जिसकी वजह से बज नहीं बन पाया। वर्ड ऑफ माउथ का फायदा नहीं मिला।

फिल्म में ऐसा कोई गाना नहीं, जिसने क्यूरियोसिटी को बढ़ाया

सनी देओल की ‘जाट’ की बात की जाए तो भले ही ये मसाला फिल्म थी। लेकिन, इसमें ना कोई आइटम नंबर था और ना ही कोई ऐसा गाना रहा, जिसने एकदम ही फिल्म की रिलीज से पहले ही बज बना दिया हो। लोगों की क्यूरियोसिटी को बढ़ा दिया हो। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ऐसे में तो फिल्म आ गई और चली भी गई। आधे लोगों को पता तक नहीं चल पाया होगा। अगर आप ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में देखे हैं तो इनमें एक-एक गाने ऐसे रहे, जिसने फिल्म को लेकर बज बना दिया था। ‘स्त्री 2’ के तो सारे गाने हिट थे। वहीं, अक्षय की ‘केसरी 2’ की बात की जाए तो ये तो सच्ची घटना से प्रेरित थी तो इसमें कोई आइटम नंबर तो नहीं मगर कोई ऐसे सॉन्ग हो सकता था, जो दर्शकों के दिल को छू जाता। इससे कुछ बात बन सकती थी। जैसे ‘केसरी’ में ‘तेरी मिट्टी’ था। फिल्म की रिलीज से पहले ये सभी की जुबान पर था।

‘केसरी 2’ में सिर्फ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर फोकस किया गया

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ में मुख्यतः सर सी. शंकरन नायर के बारे में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 के सच से पर्दा उठाया था। लेकिन, फिल्म का जितना भी प्रमोशन हुआ, इसमें फोकस सिर्फ ये किया गया कि ये जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। जबकि, उतना फोकस सर सी.शंकरन नायर पर नहीं किया गया। इस हत्याकांड के बारे में लगभग सभी ने पढ़ा है और जानते भी हैं लेकिन, इसमें नया नाम था सर सी शंकरन नायर, जिसे प्रमोट किया जाता तो शायद इस फिल्म को लेकर लोगों में अलग एक्साइटमेंट होती। ‘केसरी 2’ के जो एकाध इवेंट हुए उसमें शंकरन नायर का नाम तो लिया गया चर्चा हुई लेकिन, मेकर्स उनके नाम की बजाय जलियांवाला बाग हत्याकांड की चर्चा करते रहे। दर्शक अक्सर नए नाम और नई कहानी की ओर भागते हैं। ऐसे में इस फिल्म में नाम तो नया था मगर कहानी जानी-समझी थी। फिल्म देखने पर इसकी असली सच्चाई समझ आती है, जो फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोट ही नहीं की गई। जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती दिख रही है।

बहरहाल, अगर आप अक्षय कुमार की पिछली फिल्में भी उठाकर देखेंगे तो वहां ऐसी ही कुछ कमियां देखने के लिए मिलेंगी। ‘स्काई फोर्स’ भी उनकी अच्छे कंटेंट पर थी। रियल हीरो की कहानी थी लेकिन, बात यही रही कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन पर कितना खर्च किया। कितनी इस पर बात की। कितना उसके गानों को दर्शकों के बीच भुना पाए? अक्षय की फिल्में आ रही हैं और चली जा रही हैं लेकिन, भनक ही नहीं लग पा रही कि कोई फिल्म रिलीज हुई है। लोगों में वो एक्साइटमेंट नहीं जन्म ले पा रही है, जो एक्चुअल में होनी चाहिए।

‘छावा’ क्यों रही हिट?

अगर आप विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की बात कर लें तो इस फिल्म की शुरुआत भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही थी लेकिन, जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए इसकी कमाई में गिरावट की जगह बढ़ोत्तरी होती गई। वजह थी कि इसका प्रमोशन दमदार था। सोशल मीडिया बज कम नहीं हुआ। फिर फिल्म को लेकर विवाद हो गया, जिसका कहीं ना कहीं फायदा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला। वहीं, ‘केसरी 2’ के साथ मामला कुछ और ही देखने के लिए मिल रहा है। इसके किरदारों पर ना तो इसकी कहानी शूटिंग किसी भी चीज पर कोई बात भी नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया का बज एक दिन रहा फिर खत्म। इसका नुकसान बॉक्स ऑफिस पर देख सकते हैं।

पिछले साल भी फ्लॉप रहीं अक्षय कुमार की फिल्में

अक्षय कुमार की पिछले काफी समय से फिल्में फ्लॉप साबित हो रही है। इसके पीछे की वजह है कि उन फिल्मों का ना तो ठीक से प्रमोशन हो रहा है और ना ही उन्हें लेकर मेकर्स ठीक से बज बना पा रहे हैं। OMG 2 इसलिए हिट रही क्योंकि इसका फर्स्ट पार्ट हिट रहा था, जिसका बज बना रहा। फिल्म का कंटेंट भी विवादों वाला था तो इसका फायदा मूवी को मिला। लेकिन, अगर इसके बाद पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों की बात की जाए तो सभी फ्लॉप रहीं। इसमें ‘सरफिरा’ रिलीज हुई और फ्लॉप इस वजह से हो गई क्योंकि ये साउथ का रीमेक थी, जिसे पहले ही लोग हिंदी में देख चुके थे तो नो इंटरेस्ट सेम कंटेंट में। वहीं, फिर कॉमेडी ड्रामा ‘खेल खेल में’ आई। ये मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसका कॉन्टेंट अच्छा था लेकिन मेकर्स इसका भी प्रमोशन करने और बज नहीं बना पाए थे, जिसकी वजह से फ्लॉप साबित हुई।

वहीं, एक प्वॉइंट भी माना जा सकता है कि अक्षय कुमार साल भर में इतनी ज्यादा फिल्में कर देते हैं कि कई बार लोग उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाते। ऐसे में जल्दबाजी के चक्कर में कह सकते हैं कि अक्षय कंटेंट और इसकी क्वालिटी पर फोकस नहीं कर पाते हैं। बस फिल्में बनाते हैं और रिलीज कर देते हैं, जिनका ठीक से प्रमोशन तक नहीं होता है। ऐसा लगता है जैसे वो केवल फिल्म बनाने से मतलब रखते हैं फिर चाहे वो हिट हो या फ्लॉप, इससे कोई लेना देना नहीं।

ओटीटी पर हिट रहीं अक्षय कुमार की फिल्में

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पिछले कुछ समय से खराब चल रही है। वो बॉक्स ऑफिस पर सोलो हिट को तरस गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय की फिल्में ओटीटी पर अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। शुरुआत ‘मिशन रानीगंज’ से करते हैं। सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी निकली थी लेकिन, ओटीटी पर इसकी सभी ने तारीफ की थी और अक्षय की एक्टिंग ने भी प्रशंसा बटोरी थी। इसके बाद ‘स्काई फोर्स’, ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘रक्षा बंधन’, ‘बेल बॉटम’ इन सभी फिल्मों को ओटीटी पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया। अक्षय के काम की तारीफ भी की।

‘केसरी 2’ के हिट और फ्लॉप पर अटका पेंच

बहरहाल, अब अगर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के हिट और फ्लॉप की बात की जाए तो अभी इस पर पेंच अटका हुआ है। क्योंकि कोई भी फिल्म को तीन दिन में हिट या फ्लॉप की संज्ञा दे देना उसके साथ न्याय नहीं होगा। जब उस फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित हो। अच्छी कहानियां कई बार वक्त मांगती हैं। अगर इसकी कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 7.84 करोड़, दूसरे दिन 10.08 करोड़ और तीसरे दिन 11.70 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसका पहले वीकेंड का बिजनेस 29.62 करोड़ तक हो गया है। देखना होगा कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितना कलेक्शन कर पाती है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन ‘केसरी 2’ ने पकड़ी रफ्तार, मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी अक्षय कुमार की फिल्म?