बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बीते वर्ष पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए थे। हालांकि कुछ महीनों बाद उन्हें जमानत दे दी गई। तब से राज कुंद्रा को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
राज कुंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा-“ट्रोलर्स आप धीरे-धीरे कहां गायब होते जा रहे हैं। कृपया मुझे छोड़े नहीं।” इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट करते हुए राज कुंद्रा की खिंचाई करनी शुरू कर दी। विशाल नाम के यूजर ने लिखा,”तुम्हारी पोस्ट पर केवल 20 ही लाइक्स। इससे साफ होता है ट्रोलर्स गायब नहीं हो रहे हैं, आपका फेम जा रहा है।”
यूजर के सवाल पर राज कुंद्रा ने बताई सच्चाई
पोस्ट पर जाहिद नाम के यूजर ने लिखा,”अपना चेहरा बेनकाब करें और सच्चाई का सामना करें, अगर आपने कुछ अच्छा या बुरा किया है, तो उस पर स्टैंड लेने की हिम्मत रखें। आप जैसे हैं जनता आपको हमेशा स्वीकार करेगी।” इसपर राज कुंद्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा,”मैं जनता से अपना चेहरा नहीं छुपाता, बल्कि मैं मीडिया को मेरे तक आने नहीं देना चाहता। मीडिया ट्रायल के बाद मैं किस दौर से गुजरा हूं, उसे समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है।”
आपको बता दें कि राज कुंद्रा को साल 2021 में कथित पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था और शिल्पा शेट्टी संग राज के रिश्तों पर भी कई खबरें सामने आने लगी थीं। हाल ही में राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें फंसाया है। उनका अश्लील कंटेंटे और पोर्नोग्राफी शूटिंग से उनका कोई संबंध नहीं है।
बिजनेममैन राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही सीबीआई को भी पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। राज ने अपने पत्र में दावा किया है कि ऐप उनका नहीं बल्कि उनके बहनोई का है और इसमें अश्लील वीडियोज नहीं हैं।