राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बिना ही उतरना पड़ रहा है। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला केस में जेल की सजा काट रहे हैं। इस बार लोगों को लालू प्रसाद यादव और उनके भाषण की बहुत कमी खल रही है। लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रैलियों से लेकर कार्यक्रमों में खुलकर बोलते रहे हैं।

एकबार लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी की खूब तारीफ की थी। 2016 में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था।
इसी कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने आई थीं। फिर क्या था लालू प्रसाद यादव मंच से हेमा मालिनी की शान में कसीदे पढ़ने लगे।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम हेमा मालिनी से इतना प्यार करते हैं कि अपनी बेटी का नाम भी है हेमा जी के नाम पर रख दिया है। उन्होंने मंच से कहा, ‘हेमा मालिनी के नाम पर हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रखा है। एक बेटी है हमारी हेमा, इस बारे में हेमा जी को भी पता नहीं होगा। आज हम उनको बता दें कि हम उनसे इतना प्यार करते हैं कि हमने अपनी बेटी का नाम भी हेमा रख दिया।’

इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने हेमा की तारीफ करते हुए बिहार आने के लिए उनका धन्यवाद किया। बिहार आने पर हेमा का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं बिहार मत जाना, पनडुब्बा रहता है। लेकिन हेमा मालिनी जी ने पटना आकर सारे मिथ्क तोड़ दिए हैं।’

इस कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने अपने डांस ग्रुप के साथ परफॉर्म किया था और वो द्रौपदी के किरदार में नजर आई थीं। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने फिर से हेमा मालिनी की तारीफ की थी, उन्होंने पत्रकारों से कहा ,’इस उम्र में भी हेमा मालिनी सुंदर नजर आती हैं।’

लालू प्रसाद यादव का हेमा मालिनी से लगाव जगजाहिर है, लालू प्रसाद यादव ने एक बार यह भी कह दिया था कि ‘अगर उनकी सरकार आई तो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे।’हालांकि इस बयान के बाद लालू प्रसाद यादव की खूब आलोचना हुई थी।