भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को देशभर में वोटिंग हुई। सभी सांसद व विधायक ने वोट डाला, लेकिन पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल समेत 8 सांसद वोट डालने नहीं पहुंचे। लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं डाला। तो आपको बता दें कि सनी देओल इस वक्त अपने इलाज के लिए विदेश में हैं, जिसके कारण वो वोट नहीं दे पाए। वहीं मंत्री संजय धोत्रे इस वक्त आईसीयू में हैं।
सनी देओल के साथ-साथ बीजेपी और शिवसेना और बसपा, कांग्रेस, सपा और एआईएमआईएम के कुछ सांसदों ने भी वोट नहीं दिया। बसपा नेता अतुल सिंह जेल में होने के कारण वोट डालने नहीं जा पाए। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान और सादिक रहमान और सैयद इम्तियाज ने भी मतदान नहीं किया। शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर और हेमंत गोडसे के वोट न देने का कारण पता नहीं चल पाया है। इनके साथ ही एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील का नाम भी शामिल है।
पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचीं वित्त मंत्री और व्हीलचेयर पर आए पूर्व पीएम: जहां कुल 8 सांसदों ने वोट नहीं दिया, वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचीं। इनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व्हीलचेयर के सहारे वोट डालने पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री व सांसद ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 99.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि इस राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति घोषित किए जाएंगे।
बात अगर सनी देओल के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सनी फिल्म ‘अपने-2’, ‘सूर्या’, ‘चुप’ में दिखेंगे। इसके अलावा खबर है कि सनी अब गदर के पार्ट-टू में भी अमीषा पटेल के साथ दोबारा नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें फिल्म ‘ब्लैंक’ फिल्म में देखा गया था।