Asfiya Khan Death News: लखनऊ की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का निधन हो गया है। एक भीषण सड़क हादसे में असफिया खान की दर्दनाक मौत हो गई।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास भीषण एक्सीडेंट हुआ, असफिया के साथ 4 और लोग कार में थे, बाकी सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। असफिया के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पनवेल तालुका पुलिस थाने में जो रिपोर्ट दर्ज की गई है उसके मुताबिक टोयोटा अर्बन क्रूजर (गाड़ी नंबर UP 32 MU 2287) चला रहे ड्राइवर नूर आलम खान ने ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाई जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क हादसे का शिकार हो गई। वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी 3-4 बार पलटी और फिर चकनाचूर हो गई।
कौन थीं असफिया खान?
लखनऊ की रहने वाली असफिया खान एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं। अपनी लाइफ से जुड़ी जानकारी वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती थीं। असफिया ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाती थीं जो काफी वायरल होती थी। असफिया ब्रैंड कोलैब करके भी अच्छी कमाई करती थीं। इंस्टाग्राम पर असफिया के ढाई लाख फॉलोवर्स थे। वहीं एक हजार से ज्यादा पोस्ट असफिया कर चुकी थीं।
LIVE: रैपर बादशाह के क्लब पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2024 के बम धमाके से जुड़ा है मामला