रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर रविवार को उनके 40वें जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर उनका खतरनाक अवतार लोगों को देखने को मिला। इस फिल्म में रणवीर के अलावा अभिनेता संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और एक नया चेहरा सारा अर्जुन भी दिखाई देने वाली हैं। टीजर में रणवीर के साथ सारा की भी कई झलकियां लोगों को देखने को मिली।

फिल्म में वह एक्टर संग रोमांस करते हुए नजर आ सकती हैं। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस साल एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी। हालांकि, बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सारा अर्जुन हैं कौन। तो चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में सबकुछ।

‘इंडिया जान चुका है’, युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश संग रिश्ते का दिया हिंट? ऋषभ बोले- फ्री है ना अब…

दोनों के बीच 20 साल अंतर

आजकल बड़े पर्दे पर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच उम्र का काफी फासला देखने को मिल रहा है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका के बीच ऐज गैप देखने को मिला, जिसके बाद कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए। अब सारा अर्जुन और रणवीर के बीच भी उम्र का अच्छा खासा गैप है। 6 जुलाई को रणवीर 40 साल के हो गए, वहीं सारा अभी सिर्फ 20 साल की हैं। ऐसे में उनके बीच 20 साल का ऐज गैप है।

कौन हैं सारा अर्जुन?

हालांकि, अब सवाल उठता है कि आखिर सारा अर्जुन कौन हैं, क्योंकि उन्हें इससे पहले किसी बड़ी फिल्म में नहीं देखा गया। तो आपको बता दें कि सारा का जन्म 18 जून, 2005 को मुंबई में हुआ। उन्होंने सबसे पहले कैमरे के सामने अपनी जर्नी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू की। 5 साल की उम्र तक सारा ने लगभग 100 से ज्यादा टीवी ऐड में काम कर लिया था और हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में काम किया।

यह एक तमिल ड्रामा है, जिसमें उन्होंने विक्रम की बेटी का अभिनय निभाया। जब उन्होंने यह मूवी की, तो उनकी उम्र महज 6 साल थी और इसी के साथ उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया। इसके बाद सारा अर्जुन ने कई तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘एक थी डायन’, ‘जज़्बा’, ‘सैवम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन’ शामिल हैं।

राज अर्जुन की बेटी हैं सारा

बता दें कि सारा अर्जुन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘थलाइवी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता राज अर्जुन की बेटी हैं। उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बेहद छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रखा दिया था। अब वह 20 साल की उम्र में आदित्य धर द्वारा निर्देशित एक्शन-स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ अपनी पहली लीड भूमिका निभाने वाली हैं।

Dhurandhar First Teaser: खिलजी वाला लुक और एनिमल वाला एक्शन, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह को देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन