आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां के लिए अपशब्द कहते दिख रहे हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर परेश रावल ने भी गोपाल इटालिया पर निशाना साधा है।
परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा,”जो किसी की बुजुर्ग मां को गाली दे वो कतई पाटीदार तो हो नहीं सकता।” उधर, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे तमाम टीवी सीरियल में काम कर चुकीं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आप प्रमुख के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने कहा कि किसी की मां के अपमान का अधिकार किसी को नहीं है। ईरानी ने कहा कि गुजरात में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नेता ने प्रधानमंत्री की 100 वर्षीय मां पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया है।
केजरीवाल की तरफ से ऐसा करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ईरानी ने कहा कि पीएम की मां का अपराध ये था कि उन्होंने मोदी को जन्म दिया?
आपको बता दें कि परेश रावल कुछ दिन पहले भी AAP पर हमलावर थे। दरअसल, आप नेता नरेश बल्यान ने एक वीडियो शेयर किया था। जो अरविंद केजरीवाल की एक रैली का था। उस वीडियो में परेश रावल की आवाज का इस्तेमाल किया गया था
इस ट्वीट को शेयर करते हुए परेश ने लिखा था, “उधार के अल्फाज लेकर तारीफ नहीं करते, कम से कम पूंछ तो अपनी हिलाया करो नरेश जी।” इसपर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल को उनकी फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के कुछ दृष्य याद दिलाए थे’।