बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे आए जो बहुत मशहूर हुए लेकिन एक दिन ऐसा आया कि वो गुमनामी की गलियों में खो गए। ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने सलमान खान के साथ अपना डेब्यू किया था और कुछ साल बॉलीवुड में काम करने के बाद वो हिंदी फिल्मों में दोबारा कभी नजर नहीं आई। हम बात कर रहे हैं ‘सनम बेवफा’ एक्ट्रेस कंचन की, जो अब हिंदी सिनेमा का हिस्सा नहीं हैं।
कंचन ने एक अखबार में विज्ञापन देखकर ऑडिशन दिया था और मेकर्स को उनका चेहरा इतना पसंद आया कि उन्हें साइन कर लिया गया। रातों रात वो मशहूर हो गईं। उनकी खूबसूरती ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। इसके बाद कंचन ने ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘औलाद के दुश्मन’, ‘कसम तेरी कसम’ और ‘पांडव’ जैसी फिल्में भी साइन कर लीं। मगर उस दौर में जहां एक तरफ ग्लैमर बढ़ चढ़कर बोल रहा था, वहीं कंचन की सादगी के लिए इंडस्ट्री में टिकना नामुमकिन सा होने लगा था। उन्हें ज्यादातर पैरेलल रोल मिल रहे थे। हालांकि एक्ट्रेस ने उस वक्त के बड़े हीरो के साथ काम किया, लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हो पाया। उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार के साथ काम किया था।
मगर दूसरी एक्ट्रेस की बोल्डनेस के आगे कंचन की खूबसूरती टिक नहीं पाई और उन्होंने छोटे रोल करने शुरू कर दिए। उन्होंने ‘जुर्माना’ और ‘आर्मी’ समेत कई फिल्म में साइड रोल किए और एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें छोटे रोल भी मिलने बंद हो गए। इसलिए कंचन ने साउथ का रुख किया और उन्हें पहली ही फिल्म साउथ के स्टार मोहनलाल के साथ करने का मौका मिला। उन्होंने कई तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे उन्हें साइथ में भी काम मिलना कम हो गया। इसका कारण ये था कि बॉलीवुड की कुछ यंग एक्ट्रेसेस ने साउथ का रुख करना शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘सइयां सेवा करे’ एक्ट्रेस अंजलि की कमर को टच करते नजर आए पवन सिंह, भड़के यूजर्स बोले- ये नहीं सुधरने….
कंचन का मानना था कि उनमें वो सब खूबियां हैं जो एक्ट्रेस में होनी चाहिए। लेकिन शायद वो पहली ही फिल्म ‘सनम बेवफा’ में ही टाइप कास्ट हो गई थीं और जब इंडस्ट्री में कोई टाइपकास्ट हो जाता है तो उसके लिए इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
Tabassum Talkies के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि कंचन अब किसी स्कूल में ड्रामा टीचर हैं और बच्चों के साथ अपना वक्त गुजार रही हैं।
