अपनी कई पंजाबी फिल्मों और मॉडर्न लव मुंबई जैसी सीरीज में अपनी एक्टिंग के लिए पहचान हासिल करने के बाद, वामिका गब्बी अब बॉलीवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब वो एटली की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ लीड रोल में नजर आईं। इससे पहले एटली ने शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ बनाई थी और जब ‘बेबी जॉन’ का मुहूर्त था तो उन्होंने अपनी फिल्म के स्टार किंग खान को भी बुलाया। ये वामिका की शहरुख के साथ पहली मुलाकात था और वो उन्हें मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थीं।
हाल ही में Mashable India को दिए इंटरव्यू में वामिका ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। वामिका गब्बी ने स्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मेरी उनसे बातचीत बहुत अजीब थी। हम सभी ‘बेबी जॉन’ के मुहूर्त पर थे जब शाहरुख खान 15 मिनट के लिए सेट पर आए। मेरे भाई हार्दिक मेरे साथ सेट पर थे। जब वो आए, तो हर कोई उनसे इतना काफी खुश था और सब उनके आसपास खड़े हो गए और उनकी बातें सुनने लगे। मैं और मेरा भाई पीछे खड़े थे और हम अपनी-अपनी बातें कर रहे थे। मैंने हार्दिक से पूछा, ‘अगर वो जाते समय मुझसे बात करने आएंगे, तो तुमको क्या लगता है कि मुझे उनसे क्या बात करनी चाहिए?’ हार्दिक ने मजाक में कहा, ‘नस काट दे।’ हम ये सब बातें करते हुए हंस रहे थे।”
शाहरुख खान ने दिया ऐसा रिएक्शन
वामिका ने आगे कहा, “और जैसा कि हमें लगा था, वो जाने से पहले मेरे पास आए क्योंकि मैं भी फिल्म में थी। उन्होंने कहा ‘ठीक है, अलविदा’ और मैंने कहा, ‘आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा सर, मेरा भाई कह रहा था कि मैं अपनी कलाई काट लूं लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसा नहीं करूंगी।’ अब, जैसे ही मैंने उन्हें ये बताया, हर कोई चुप हो गया और शाहरुख बस चले गए। उनके जाने के बाद, प्रोडक्शन से एक शख्स मेरे पास दौड़ता हुआ आया और बोला, ‘क्या आपने अभी अपनी कलाई काटने की बात की है?’ मेरा भाई चौंक गया। मुझे सच में लगा कि शाहरुख को मजाक समझ में आएगा, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आया।”
राजकुमार राव, जो इस इंटरव्यू का हिस्सा थे, उन्होंने भी शाहरुख़ के साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा, “मैं फराह खान के जन्मदिन पर शाहरुख सर से मिला था। हमने खूब बातें कीं। हमने उनकी फिल्म ‘किंग’ पर चर्चा की, फिर हमने आर्यन खान के नए शो के बारे में बात की। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मेरी फिल्म ‘स्त्री 2’ बहुत पसंद आई है।”