विद्या बालन हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म शेरनी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की भी बेहद अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विद्या बालन अपने विचारों को खुलकर रखने के लिए भी जानी जाती हैं। एक बार जब उनसे पूछा गया था कि हिंदी सिनेमा का फ्यूचर कौन है तो जवाब में उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी किड करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का नाम लिया था।

दरअसल ये सवाल अक्षय कुमार से पूछा गया था जिसका जवाब विद्या ने दिया था। फिल्म ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था जहां अक्षय कुमार से पूछा गया, ‘एक अभिनेता और अभिनेत्री का नाम बताएं जो आपके हिसाब से हिंदी सिनेमा के भविष्य होंगे?’

अक्षय कुमार अभी सोच ही रहे थे कि विद्या बालन ने तपाक से जवाब दिया, ‘तैमूर.. तैमूर।’ आपको बता दें कि करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान को लेकर आम लोगों में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है और पैपराजी उनके पीछे तस्वीरों के लिए लगे रहते हैं।

 

इसी बीच करीना ने एक और बेटे को जन्म दिया है जिसके नाम का खुलासा हाल ही में रणधीर कपूर ने किया है। करीना के दूसरे बेटे का नाम ‘जेह’ है। जेह एक पारसी शब्द है जिसका अर्थ होता है, ‘आना।’

 

करीना कपूर ने जब अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था तब तैमूर के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। जब करीना अभी हॉस्पिटल में ही थीं तभी एक फेमस सेलिब्रिटी ने उनसे कहा था कि तुम्हें क्या हो गया है, तुमने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा। करीना यह बात सुन रो पड़ी थीं और उस इंसान को तुरंत अस्पताल से निकाल दिया गया था।

तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी करीना और सैफ अली खान को खूब ट्रोल किया गया हालांकि दोनों ने इन बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया।