बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन'(Ponniyin Selvan) को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। यह फिल्म 30 सितम्बर 2022 को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ हो रही है।
अभिनेत्री बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। ऐश्वर्या अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय का वो किस्सा जब न्यूड पोज़ देने के सवाल पर ऐक्ट्रेस ने एक हॉलीवुड जर्नलिस्ट को करारा जवाब दिया था।
एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिपोर्टर को लगाई थी फटकार
दरअसल हाल ही में रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय का यह किस्सा सामने आया है। यह बात तब की है जब एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म ‘द पिंक पैंथर 2’ रिलीज़ हुई थी। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या से रिपोर्टर ने न्यूड सीन करने को लेकर सवाल पूछा और कहा- क्या फिल्मों में आप न्यूड सीन को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हैं?
ऐश्वर्या राय ने रिपोर्टर दिया था ऐसा जवाब
ऐश्वर्या ने फ्रेंच जर्नलिस्ट के इस अटपटे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी भी इसे एक्स्प्लोर नहीं किया है और मैं फिल्मों में न्यूडिटी एक्स्प्लोर करने में इंटरेस्टेड भी नहीं हूं। मुझे लगता है कि मैं अपने गायनेकोलॉजिस्ट से बात कर रही हूं। मेरा मतलब है कि मैं किससे बात कर रही हूं? आप जर्नलिस्ट हैं भाई, प्लीज़ वही काम करें। बता दें कि ऐश्वर्या राय ने न्यूड सीन नहीं करने के कारण ही फिल्म ट्रॉय छोड़ दी थी। यह फिल्म बाद में किसी और को मिल गई थी।
ऐश्वर्या राय इन हॉलीवुड फिल्मों आ चुकी हैं नजर
मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस हॉलीवुड में भी प्रोवोक्ड- ए ट्रू स्टोरी, ब्राइड एंड प्रेजुडाइस, मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज, पिंक पेंथर 2 और द लास्ट लीजन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।