बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू फिल्मों में अपने मां के किरदार के लिए बेहद मशहूर थीं। रीमा ने गोविंदा से लेकर सलमान खान तक जैसे बड़े स्टार्स की माँ के किरदार निभाए थे। रीमा का फ़िल्मी करियर सफलताओं से भरा हुआ था। एक्ट्रेस ने 25 से ज्यादा फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। ख़बरों की मानें तो रीमा सर्वाधिक सात बार सलमान खान की मां के किरदार में बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकी हैं। इन फिल्मों में साजन, कुछ कुछ होता है और जुड़वां जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
सलमान के अलावा रीमा लागू बड़े पर्दे पर अजय देवगन, शाहरुख खान, करिश्मा कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, गोविंदा, उर्मिला मातोंडकर और काजोल की मां की भूमिका में भी नज़र आ चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म ‘गुमराह’ के दौरान दिवंगत एक्ट्रेस रीमा की एक्टिंग देखकर श्रीदेवी घबरा गई थीं।
श्रीदेवी ने हटवा दिए थे रीमा के सीन: फिल्म गुमराह में श्रीदेवी की मां किरदार रामा लागू ने निभाया था। साल 1993 में आई इस फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट और निर्माता यश जौहर थे। फिल्म में रीमा की एक्टिंग देखकर श्री देवी इनसिक्योरिटी हो गई थी। खबरों की मानें तो श्रीदेवी ने इसके बाद रीमा लागू के कई सीन्स इस फिल्म से हटवा दिए थे।
बैंक की नौकरी छोड़कर चुनी थी फिल्म इंडस्ट्री: रीमा लागू फिल्मों में काम करने से पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कर्मचारी के तौर पर नौकरी करती थीं। इस दौरान भी वो इंटर-बैंक कल्चरल इवेंट्स पर अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाती रही थीं। बैंक की नौकरी के साथ वो टीवी शोज भी कर रही थीं। वहीं, जैसे ही उन्हें पहचान मिलनी शुरू हो गई वैसे ही उन्होंने बैंक को अलविदा कह डाला।
इस टीवी शो से किया था डेब्यू: बता दें रीमा लागू ने साल 1985 में ‘खानदान’ शो से टेलीविजन डेब्यू किया था। इसके अलावा वो ‘श्रीमान-श्रीमति’ और ‘तू-तू मैं-मैं’ जैसे शोज का हिस्सा भी रही थीं। टीवी पर शानदार काम के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल के लिए इंडियन टैली अवॉर्ड में सम्मानित भी किया गया था।
इन फिल्मों में किया काम: बता दें एक्ट्रेस ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक’में जूही चावला की मां का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘रंगीला’, ‘जय किशन’, ‘कल हो ना हो’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शानदार प्रदर्शन दिया। एक्ट्रेस अपने अंतिम दिनों में भी टीवी शो ‘नामकरण’ की शूटिंग कर रही थीं। 17 मई 2017 की शाम जब वो शूट से लौटकर घर आई तो उनकी हालत बिगड़ गई और धीरुभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।