बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है। उनकी एक के बाद एक तीन फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी अच्छाई के किस्सा अक्सर ही सुनने में आते रहते हैं।

अब हाल ही में जवान एक्ट्रेस प्रियामणि ने शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि वह लोगों का कितना ध्यान रखते हैं। उन्होंने ‘जवान’ में काम करने वाली गर्ल आर्मी की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड से भरी कार भेजी थी।

प्रियामणि ने की शाहरुख खान की तारीफ

प्रियामणि ने हाल ही में ‘गलाटा प्लस’ को दिए इंटरव्यू में ‘जवान’ के सेट पर शाहरुख खान से मुलाकात का किस्सा शेयर सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि “चेन्नई में एटली सर का बर्थडे था, तो हम सब उनकी बर्थडे पार्टी के लिए वहां थे। मुझे लगता है कि सुबह का 3-4 बज रहा होगा। हम सारी लड़कियां होटल वापिस जा रही थी। शाहरुख खान सर आए और हमें अलग-अलग विदा किया। वह कार के पास आए और हमारे बीच होटल तक बॉडीगार्ड्स से भरी कार भेजी। क्योंकि होटल वहां से करीब 45 मिनट से 1 घंटे की दूरी पर था। हमने जब कहा कि आप लोग जाइए, तो उन्होंने कहा कि नहीं शाहरुख सर ने खास हिदायत दी है। हमें आपको छोड़ने जाना होगा।”

शाहरुख खान के साथ पहले भी काम कर चुकीं हैं प्रियामणि

बता दें कि प्रियामणि शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने किंग खान के साथ वन टू थ्री फोर गाने में काम किया था। वह जूम को दिए इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के दौरान शाहरुख खान ने उनका बहुत ध्यान रखा था। उस समय उन्होंने अपने आईपैड पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खेला था और प्रियामणि को 300 रुपये दिए थे, जो उन्होंने संभाल कर रखे हुए हैं।

प्रियामणि वर्कफ्रंट

प्रियामणि के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अजय देवगन की ‘मैदान’ में नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ में नजर आई थीं।