बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया में उन्हें किंग खान के नाम से पुकारा जाता है। 2 नवंबर को अभिनेता अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इस बार सुपरस्टार के बर्थडे का जश्न मन्नत में नहीं अलीबाग में होगा। ऐसा दावा रिपोर्ट में किया गया है। फिलहाल एक ऐसे किस्से की बात कर रहे हैं, जब किंग खान करोड़ों की संपत्ति के मालिक नहीं थे और थोड़े से पैसे कमाकर वह ताजमहल देखने गए थे।
शाहरुख ने अपनी जिंदगी में उस दौर का सामना भी किया है, जब उन्हें टिकट बेचने का काम करना पड़ता था। दिलचस्प किस्सा यह है कि पहली सैलरी मिलने के बाद SRK सीधा ताजमहल देखने पहुंच गए थे। आइए इस किस्से के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो उनके फैंस को खासा पसंद आ सकता है।
ताजमहल देखने का ऐसा रहा था शाहरुख का एक्सपीरियंस
इंस्टाग्राम अकाउंट srkworld नाम के चैनल पर शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें अभिनेता एक डांस रियलिटी शो के मंच पर नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी तामजहल पहुंचने वली कहानी बताई। एक्टर ने बताया कि मैं अपनी जिंदगी में केवल एक ही बार ताजमहल गया हूं। मुझे एक बार म्यूजिकल शो में लोगों को टॉर्च दिखाकर उनकी सीट पर बैठाना था और इसके लिए मुझे 50 रुपये मिले थे। मैं उन पैसों को लेकर सीधा ताजमहल देखने पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स के ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में एक साथ नजर आएगा कपूर खानदान, जानें रिलीज डेट
एक्टर ने यह भी बताया कि उनका सारा पैसा टिकट में ही चला गया और उनके पास खाने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं बचे। एक्टर ने ताजमहल के पास मिलने वाली गुलाबी लस्सी पी ली थी, जिसमें मक्खी गिर गई थी। इसके बाद वह आगरा से दिल्ली तक ट्रेन में उल्टी करते आए। शाहरुख की तबीय इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्होंने ताजमहल के सामने एक भी फोटो खुद की क्लिक नहीं करवाई। इस वीडियो के आखिर में दिखाया गया कि शाहरुख खान शो के सेट पर बने ताजमहल के सामने खड़े होकर फोटो करवाते नजर आए। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि किंग खान बर्थडे के दिन फैंस को कहां पर अपनी झलक दिखाते हैं।
