बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी फिल्मों से ज्यादा जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को लेकर चर्चा में रहे हैं। जेल जाने से लेकर ड्रग्स लेने और गर्लफ्रेंड्स तक उनकी जिंदगी में ढेरों किस्से हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा। क्योंकि इसमें कुछ किस्से सामने आए हैं तो कुछ अब तक कहीं दबे हुए होंगे। संजय की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। ऐसे में आज आपको उनसे जुड़ी एक घटना के बारे में बता रहे हैं, जब उनका किडनैप हो सकता था। डकैत संजय दत्त को किडनैप करना चाहते थे वो भी सुनील दत्त के सामने। चलिए बताते हैं क्या हुआ था।
दरअसल, संजय दत्त अक्सर अपनी जिंदगी के ऐसे किस्से कहानियां शेयर करते रहते हैं। अपनी किडनैपिंग से जुड़ा किस्सा भी उन्होंने खुद ही बताया था। इस घटना के बाद उनके पिता सुनील दत्त काफी डर गए थे और उन्होंने अहम फैसला ले लिया था। संजय दत्त ने अपनी किडनैपिंग से जुड़ा राज कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर खोला था। वो इस शो में अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ के प्रमोशन के लिए गए थे। ये बात 2019 की है।
डाकुओं ने सुनील दत्त से किया सवाल
इस शो की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पहले कपिल उनसे एक अफवाह के बारे में सवाल करते हैं, ‘मुझे जीने दो में, जब शूटिंग चल रही थी तो डाकुओं ने आपको किडनैप कर लिया था?’ इस पर संजय दत्त उस घटना को याद कर बताते हैं, ‘कोशिश की थी। रूपा डाकू उस समय पर ऑपरेट करते थे तो वो दत्त साहब से मिले, मैं उस समय छोटा था। उन लोगों ने मुझे गोद में बैठा लिया था और दत्त साहब से पूछा कि आपने पिक्चर में खर्च कितना किया है? उन्होंने जवाब दिया 15 लाख रुपये। डाकू लोग बोले कि अगर इसको उठाकर ले जाए तो कितना देंगे। हंसी-मजाक से मुझे उठा लिया था उस दिन। इसके बाद मम्मी और मेरा पैकअप हो गया और हम मुंबई आ गए। ये सही है। मेरा किडनैप नहीं हुआ था लेकिन उन्हें आइडिया गया था।’
संजय दत्त का प्रोफेशनल फ्रंट
इसके साथ ही अगर संजय दत्त के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिसमें वो दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘द भूतनी’ में देखा गया था। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सन्नी सिंह अहम रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी। इसके अलावा उनके पास दो कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ है। वहीं, वो टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 4’ में भी दिखाई देने वाले हैं।