एक्टर्स के फैंस से जुड़े कई किस्से हमने सुने हैं। मगर संजय दत्त के एक फैन को उनसे इतना प्यार था कि उसने अपनी संपत्ति ही एक्टर के नाम कर दी थी। कपिल शर्मा के शो में संजय दत्त ने उस विचित्र घटना के बारे में खुलकर बात की। जिसमें 2018 में उनकी एक प्रशंसक ने उनके लिए 150 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ दी थी। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक्टर ने कहा कि दुनिया में हर तरह के फैन होते हैं, और उनका ये फैन बहुत अजीब था। दरअसल कपिल शर्मा ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा था, जिस पर संजय दत्त ने माना कि ऐसा हुआ था, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कोई भी संपत्ति स्वीकार नहीं की क्योंकि वो इसके असली हकदार नहीं थे।

उस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे पुलिस स्टेशन से फोन आया और उन्होंने मुझसे मिलने आने को कहा। मैंने सोचा, ‘अब मैं किस नई मुसीबत में फंस गया हूं?’ उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, ये एक अच्छा सरप्राइज है। उन्होंने मुझे बताया कि एक महिला का निधन हो गया है और उन्होंने अपनी सारी संपत्ति मेरे नाम कर दी है। मैंने पता किया, साउथ बॉम्बे में उनकी कई बिल्डिंग थीं। कुल संपत्ति की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये रही होगी। मैंने कहा, ‘सुनो, मैं उस महिला को नहीं जानता, लेकिन वो जरूर कोई फैन रही होगी। फिर भी, मुझे उसकी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है।’ मैंने वो संपत्ति उसके परिवार को लौटा दी, इस शर्त पर कि उसका सही इस्तेमाल किया जाए। फैन तो हर तरह के होते हैं।”

संजय ने इससे पहले कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बात की थी। 2018 में, निशा पाटिल नाम की एक महिला की लाइलाज बीमारी से मृत्यु हो गई थी और वो अभिनेता को मुंबई में अपनी संपत्ति दे गई थी। उनके वकीलों ने उनके परिवार से संपर्क किया और संपत्ति उनके नाम कर दी गई। बताया जाता है कि निशा ने अपनी मृत्यु से पहले ही सारे इंतजाम कर लिए थे और इस बारे में उन्होंने बैंकों से भी संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर लेकर पंजाब के बाढ़ पीड़ित इलाकों में मदद करने पहुंचे सोनू सूद, गद्दे-कंबल समेत मुहैया कराया जरूरत का सामान

संजय दत्त फिलहाल हर्षवर्धन की फिल्म ‘बागी 4’ में खलनायक की भूमिका में हैं, जो पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस एक्शन फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 40 करोड़ रुपये की कमाई की है और अपनी तीनों पिछली फिल्मों से पीछे है। ‘बागी 3’ 2020 में महामारी से प्रेरित लॉकडाउन से कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज हुई थी।

‘वैसी फोटो’, ‘राइज एंड फॉल’ कंटेस्टेंट अनाया बांगर ने क्रिकेटर पर लगाया अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप, बोलीं- उसे सब जानते हैं