Man Attacked On Saif Ali Khan: सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। एक्टर ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के नक्शेकदम पर चलते हुए भले ही इंडस्ट्री में कदम रखा हो, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता और बी-टाउन में अपनी एक अलग पहचान बनाई। सैफ ने यश चोपड़ा और उमेश मेहरा के निर्देशन में अपना करियर शुरू किया और साल 1992 में आई फिल्म ‘परम्परा’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की।

इसके लगभग दो साल बाद 1994 में सैफ अली खान ने दो ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं, जो ‘ये दिल्लगी’ और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ थी। बता दें कि इस समय अभिनेता अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया हो। इससे पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के प्रीमियर पर भी सैफ के एक शख्स ने हमला किया था, जिसका खुलासा खुद उन्होंने किया था।

Saif Ali Khan Attack Case: क्या सही में शरीफुल इस्लाम ने ही किया सैफ पर हमला? पुलिस कार्रवाई पर क्यों उठे सवाल

दिल्ली में हुआ था सैफ पर हमला

लहरें टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी सालों पहले का है। इस वीडियो में एक्टर अपने हुए हमले के दौरान की कहानी बताते हुए नजर आ रहे हैं। सैफ ने शेयर किया कि ये बात सच भी है और झूठी भी है, जो छापा था और इन लोगों ने कहा था कि मैंने कुछ किया है। ये जरूर है कि झगड़ा हुआ था वहां पर… ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के प्रीमियर के बाद वहां पर मेरे दोस्त और में एक नाइट क्लब में गए थे।

इसके आगे एक्टर ने शेयर किया था कि वहां पर दो लड़कियां मुझ से पूछ रही थी कि मैं हमारे साथ डांस करो। ये होते रहा काफी देर तक फिर कुछ देर के बाद मैंने बोला की हम लोगों को छोड़ दो प्लीज। उनका जो बॉयफ्रेंड था वो भी साथ में था, तो मैंने उन्हें कहा कि यार थोड़ा संभाल लो, हमें किसी से बात नहीं करनी है इस वक्त। ये बात शायद उनको अच्छी नहीं लगी, तो उन्होंने मुझे कहा कि आपका ये जो चेहरा है वो बहुत अच्छा है, तो मैं इसको बिगाड़ने वाला हूं। इसके बाद एक्टर ने अपने सिर पर निशान दिखाते हुए बताया कि उन्होंने यहां मार दिया।

क्यों नहीं किया था सैफ ने उस समय केस

इसके बाद जब सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या वजह है कि अपने केस दर्ज नहीं कराया। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि इसलिए की उस समय मुझे लगा की मैं ज्यादा पब्लिसिटी नहीं देना चाहता था उस मैटर को, लेकिन अगर लोग ऐसा लिखेंगे कि मैंने कुछ किया है, मेरा झगड़ा था ऐसा कुछ तो मैं खुलेआम सबको समझा सकता हूं कि क्या हुआ था।

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान केस में आरोपी के पिता का दावा, CCTV में दिख रहा शख्स नहीं है उसका बेटा

सालों बाद फिर हुआ सैफ अली खान पर हमला

अब सैफ अली खान पर सालों बाद फिर से हमला हुआ है। दरअसल, 16 जनवरी को  सुबह यह खबर आई कि एक्टर पर किसी ने उनके बांद्रा वाले घर पर चाकू से हमला कर दिया है। एक अनजान शख्स चोरी-छुपे अभिनेता के घर में घुसा और जब सैफ अली खान ने इस मामले में बीच बचाव करने की कोशिश करने की, तो उसने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता को गंभीर चोट आईं।

हमले के बाद एक्टर को उनके परिवार और कर्मचारी समेत कुछ लोग पास के लीलावती अस्पताल लेकर गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने सैफ अली खान की सर्जरी की गई और उनकी बॉडी में घुसा चाकू का एक 2.30 से 3 इंच का टुकड़ा भी निकाला। फिर लगभग 5 दिन बाद अस्पताल में रहने के बाद 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया।

सैफ ने बताई थी हमले वाले दिन की कहानी

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ने मुंबई की बांद्रा पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में बैठे थे। फिर उन्होंने अपनी नर्स (नैनी) एलियामा फिलिप के चिल्लाने की चीखें सुनीं, तो इसके बाद दोनों अपने छोटे बेटे जेह के कमरे की तरफ भागे, क्योंकि उनकी नैनी एलियामा भी वहीं सोती हैं।

इसके आगे एक्टर ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे, तो उन्होंने एक अजनबी शख्स को देखा। उस समय जेह रो रहा था और जब अभिनेता ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया ऐसे में वहां अफरा-तफरी मच गई। फिर उस घुसपैठिए ने सैफ अली खान की पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू मारा, जिससे एक्टर की पकड़ ढीली हो गई। हालांकि, घायल होने के बावजूद भी सैफ ने हमलावर को धक्का देकर दूर किया।

इस दौरान घर के कर्मचारी जेह को लेकर बाहर की तरफ भागे। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए हमलावर को कमरे में बंद कर दिया। वहीं, झगड़े में घायल हुई फिलिप ने बाद में सैफ अली खान को बताया था कि उसने जेह के कमरे में उस आदमी को देखा था और उसने उससे 1 करोड़ रुपये की मांग भी की थी।

Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान का हमलावर शरीफुल निकला बांग्लादेशी, पुलिस को मिले आरोपी के खिलाफ सबूत

सैफ अली खान की सिक्योरिटी पर खड़े हुए सवाल

हालांकि, यह मामला थोड़ा ज्यादा गंभीर रहा और बॉलीवुड में भी इस तरह की कोई घटना पहली बार देखने को मिली। ऐसे में बी-टाउन स्टार्स से लेकर राजनितिक लोगों तक ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन दिए। वहीं, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े हो गए कि आखिर इतने बड़े स्टार के साथ इतनी सुरक्षा मिलने के बाद भी ऐसा हादसा कैसे हो सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फिट दिखाई दिए। इस पर भी शिवसेना लीडर समेत कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि वो कैसे 5 दिन में ठीक हो सकते हैं। अब इस पर बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने जवाब दिया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें