शिल्पा शिरोडकर इन दिनों चर्चा में हैं, उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के कई पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने अपने डिप्रेशन, पति के सपोर्टिंग होने से लेकर करियर के बारे में काफी कुछ बताया। मगर आज हम उनकी लाइफ के उस वक्त के बारे में बताने जा रहे हैं जब शिल्पा का नाम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा था। कहा जाता है कि अंजलि से शादी करने से पहले सचिन, शिल्पा को डेट कर रहे थे। हालांकि इसका ना तो कोई सबूत है और ना ही दोनों ने से किसी ने इस बात को स्वीकार किया। शिल्पा ने यूके बेस्ट बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की है और सचिन भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ खुश हैं।
दोनों ने किया था रिश्ते से इनकार
सचिन तेंदुलकर और शिल्पा का नाम बहुत जोड़ा जाता था, लेकिन उन्हें कभी साथ में देखा नहीं गया। रेड एफएम को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने सचिन संग उनके अफेयर की खबरों पर चुप्पी भी तोड़ी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो सचिन तब मिली थीं जब वो 1991 में ‘हम’ फिल्म कर रही थीं। सचिन शिल्पा के कजिन के साथ बांद्रा में क्रिकेट खेलते थे और वहीं उनकी मुलाकात हुई थी। इसके साथ ही शिल्पा ने बताया था कि जब वो सचिन से मिली थीं वो पहले से ही अंजलि को डेट कर रहे थे।
शिल्पा ने कहा था, “जब मैं “हम” कर रही थी, तब मैं पहली बार सचिन से मिली थी, क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे, मेरे कजिन ब्रदर वहीं पर रहते थे। सचिन और मेरे कजिन ब्रदर बांद्रा ईस्ट में साथ क्रिकेट खेला करते थे। इस तरह मेरी मुलाकात सचिन से हुई और सचिन उस समय अंजलि को डेट कर रहे थे, जो किसी को पता नहीं चला। हम सब जानते थे क्योंकि हम दोस्त थे। क्योंकि एक एक्टर एक क्रिकेटर से मिल रहा है और वो सचिन तेंदुलकर थे, इसलिए लोगों के लिए कहना आसान हो गया, अरे और मैं उनसे एक बार मिली थी।”
इंडिया टुडे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी शिल्पा शिरोडकर के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में बात की थी। ये अटकलें इसलिए शुरू हुईं क्योंकि दोनों एक ही महाराष्ट्रीयन हैं। इंटरव्यू में सचिन से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बेवकूफी भरी बात क्या सुनी है? जवाब में, उन्होंने शिल्पा शिरोडकर के साथ अपने कथित अफेयर के बारे में बताया। उन्होंने शिल्पा के साथ अपने रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया और ये भी कहा कि वे उन्हें नहीं जानते।
सचिन ने कहा था, “शिल्पा शिरोडकर और मेरा अफेयर चल रहा था। क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते तक नहीं।” बता दें कि सचिन और अंजलि ने एक दूसरे से लव मैरिज की थी। अंजलि उनसे 6 साल बड़ी हैं और दोनों की मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। वहीं बात शिल्पा की करें तो उन्होंने 2000 में अपरेश रंजीत से शादी की थी। शिल्पा ने 1.5 दिन में शादी के लिए हां कह दिया था।
इसके बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा था, “मैं कभी मुंबई नहीं छोड़ना चाहती थी क्योंकि मैं अपने माता-पिता के बहुत करीब थी, लेकिन फिर मेरी मुलाकात मेरे
पति से हुई और डेढ़ दिन के अंदर ही मैंने उन्हें हां कह दिया, ये जानते हुए भी कि वे भारत में नहीं, बल्कि पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं। तो कुल मिलाकर यही तय था कि मैं भी भारत छोड़ दूंगी। मुझे उनकी ईमानदारी इतनी पसंद आई कि मैंने सोचा ही नहीं कि मैं क्या कर रही हूं।”
