बिजनेसमैन और टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर बिजनेस टायकून से जुड़े उनके कई पुराने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें से कुछ में वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात कर रहे हैं, तो कुछ में पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। साल 1997 में रतन टाटा ने एक्ट्रेस सिमी गरेवाल को भी एक इंटरव्यू दिया था।

इस इंटरव्यू में उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने टीवी और हिंदी सिनेमा को लेकर भी अपना इंटरेस्ट बताया। जब सिमी ने उनसे पूछा था कि क्या वह टीवी देखते हैं, तो इसके जवाब में रतन टाटा ने कहा था कि मैं आजकल सिर्फ टीवी ही देखता हूं। वहां पर देखने के लिए काफी कुछ होता है। इसके बाद जब उनसे फिल्मों को लेकर पूछा गया तो रतन टाटा ने ये जवाब दिया था।

हिंसक होती हैं हिंदी फिल्में

अपनी बात रखते हुए रतन टाटा ने कहा था कि मैं फिल्में भी टीवी पर ही देखता हूं। मुझे थिएटर गए हुए तो एक जमाना हो गया है। इसके बाद एक्ट्रेस होस्ट ने बिजनेस टायकून से सवाल किया था कि क्या आप हिंदी फिल्में भी देखते हैं। इसके जवाब में उन्होंने अपने मजकिया अंदाज में कहा था कि आप टीवी पर देखने से उन्हें रोक नहीं सकते। फिर उन्होंने बताया कि जब से हिंदी फिल्में देखना शुरू किया उनकी हिंदी सुधरने लगी।

इंटरव्यू में आगे जब सिमी ने रतन टाटा से पूछा कि क्या उन्हें किसी हिंदी मूवी का नाम याद है, तो इसके जवाब उन्होंने न में दिया। वो बहुत हिंसक होती हैं। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में जितना केचप फैलाया जाता है, उतना केचप तो बॉम्बे के पूरे रेस्तरां में नहीं होगा। जब मैं टीवी देखता हूं, तब बहुत इरिटेट हो जाता हूं और मैं  एक समय पर 4 से 5 चैनल देख लेता हूं।

बुधवार को हुआ रतन टाटा का निधन

भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 9 अक्टूबर, बुधवार देर रात को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया गया कि पिछले काफी समय से उनकी हेल्थ खराब थी और बुधवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया।