बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 90 के दशक में ‘गुलाम’ और करण जौहर की मशहूर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद एक स्टार के रूप में उभरीं। रानी उस वक्त की रोमांटिक हिरोइनों में से एक थीं। रानी की मानें वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं। रानी ने एक बार सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी मां के कहने पर फिल्मी दुनिया में आईं। इसके साथ ही उन्होंने कई किस्से भी बताए थे।

रानी ने कहा कि वो एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रॉन्ग कनेक्शन होने के बावजूद उनका पहला स्क्रीन टेस्ट बहुत खराब था और उनकी मां ने ही निर्माताओं से कहा था कि वो उन्हें कास्ट न करें। कई बार रिजेक्ट होने के बार रानी को आमिर खान के साथ फिल्म ‘गुलाम’ में रोल दिया गया था। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रानी ने आमिर के साथ पहली मुलाकात का मजेदार किस्सा शेयर किया।

शााहरुख और आमिर की फैन थीं रानी: एक्ट्रेस ने बताया कि वो हमेशा से आमिर खान और शाहरुख खान की फैन रही हैं। लेकिन एक बार वो आमिर का ऑटोग्राफ लेने गई थीं, उस वक्त आमिर जूही चावला के साथ लव लव लव की शूटिंग कर रहे थे।

आमिर के रिएक्शन से टूटा था रानी का दिल: जब रानी ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा, तो एक्टर ने जो किया उससे रानी काफी दुखी हुई थीं। रानी ने बताया,”मैं उनके पास गई, शायद वो उस वक्त शूट कर रहे थे, मैं बहुत खुश थी और मैंने अपनी ऑटोग्राफ बुक में लिखा था, प्रिय आमिर। तभी कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी और उस वक्त आमिर हर लड़की का सपना हुआ करते थे। मैं शरमाते हुए आमिर के पास गई लेकिन वो काफी रूड थे। उन्होंने बस मेरी बुक ली और साइन करके लौटा दी। इससे मेरा दिल टूट गया था।”

गुलाम की शूटिंग के समय याद किया था किस्सा: रानी ने बताया कि जब वो आमिर के साथ गुलाम फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो रानी ने उनसे पूछा था,” आमिर क्या तुम्हें याद है जब मैं छोटी थी तो लव लव लव के दौरान तुमने मुझे ऑटोग्राफ दिया था। तुम बहुत खड़ूस थे।” इसपर आमिर ने कहा,”तुम झूठ बोल रही हो रानी, मैं बच्चों या किसी के भी साथ रूड नहीं रहता।” इसके बाद रानी ने घर जाकर उन्हें वो ऑटोग्राफ दिखाया था।

बता दें कि गुलाम रानी की पहली फिल्म थी और इस फिल्म से उन्हें पहचान भी मिली। लोग रानी को खंडाला गर्ल के नाम से जानने लगे थे। इसके बाद रानी ने कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना जैसी कई फिल्में की। रानी हाल ही में आई फिल्म बंटी और बब्ली के सीक्वल में भी नजर आई थीं।