रणबीर कपूर काफी कूल पर्सनालिटी वाले एक्टर हैं। रणबीर की मॉम नीतू कपूर ने इस बारे में बताया था कि रणबीर कपूर बेहद शांत किस्म के हैं। वह अपनी बहन रिद्धिमा और पिता ऋषि कपूर जैसे तीखे अंदाज वाले नही हैं। लेकिन रणबीर समय के हिसाब से ही अपनी पर्सनालिटी में बदलाव लाते हैं, ये बात उनसे जुड़े एक वाकया से पता चलती है। पिता ऋषि कपूर ने एक किस्से का जिक्र किया था जिसमें लेजेंड ने बताया था कि एक बार रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर के साथ जबरदस्ती की थी और अपने साथ फ्लाइट में बैठा कर ले आए थे।
ये किस्सा तब का है जब साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे। वहीं रणबीर कपूर अपने पिता के ट्रीटमेंट में कोई देरी नहीं करना चाहते थे। ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में रणबीर वहां आए और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए। ऋषि कपूर ने कहा था- ‘ये वो वक्त था जब मैं रिएक्ट ही नहीं कर पाया। मैं दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मेरी फिल्म की शूटिंग का छठा दिन था। तभी मुझे खबर मिली की मेरा बेटा सेट पर आया है। रणबीर अपने एक और दोस्त के साथ दिल्ली की उस लोकेशन पर आ गया।’
ऋषि कपूर ने बताया था- ‘रणबीर आते ही फिल्म के प्रोड्यूसर से मिला और उसे सारी परेशानी बताई। शाम होते ही रणबीर मुझे अपने साथ मुंबई ले जाने लगा। मुंबई से फिर वह मुझे न्यू यॉर्क ले गया। मैं समझ नहीं पा रहा था कि ये हो क्या रहा है। मेरा बेटा मुझे उस वक्त जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहा था। उसने मुझे फोर्सफुली फ्लाइट में बैठाया और न्यू यॉर्क ले गया।’ (जब लंदन में पढ़ रही थीं रिद्धिमा तो घर पर ये काम कर रहे थे भाई रणबीर कपूर)
साल 2020 में अप्रैल के महीने में ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने पिता ऋषि कपूर को याद कर बताया था,’बीते दो सालों में मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। कीमोथेरेपी के लिए उनके साथ होटल से हॉस्पिटल तक जाना। ये सब बहुत तेजी से हुआ, मेरे पास शब्द नहीं है जिसके जरिए मैं बता सकूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी पर क्या प्रभाव छोड़ा, मेरी जिंदगी पर उनका बहुत प्रभाव है।’
बता दें, रणबीर और ऋषि कपूर को लेकर खबरें थीं कि दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। दरअसल, रणबीर चाहते थे कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अलग घर में रहें। वहीं रणवीर के इस फैसले से ऋषि कपूर बिलकुल भी सहमत नहीं थे।